9 तरह के होते हैं बैंक चेक बियेरर से लेकर ट्रैवलर तक सबका अलग इस्‍तेमाल

Types of Bank Cheque : बैंक चेक से पाला तो सभी का पड़ता है. कभी आप किसी को जारी करते हैं तो कभी आपको कंपनी या अन्‍य किसी की तरफ से चेक मिलता है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि सिर्फ एक जैसे कागज पर ही जारी होने वाले चेक मामूली अंतर से ही एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि चेक पूरे 9 तरह के होते हैं.

9 तरह के होते हैं बैंक चेक बियेरर से लेकर ट्रैवलर तक सबका अलग इस्‍तेमाल