रहस्यमय तरीके से लापता हुआ बिहार का यह ड्रग माफियापत्नी लगा रही थाने के चक्कर
रहस्यमय तरीके से लापता हुआ बिहार का यह ड्रग माफियापत्नी लगा रही थाने के चक्कर
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का बड़ा ड्रग माफिया बबलू पासवान पिछले दिनों रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. इसको लेकर बबलू पासवान की पत्नी बेबी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट- अवनीश कुमार सिंह
पूर्वी चंपारण. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का बड़ा ड्रग माफिया बबलू पासवान पिछले दिनों रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. इसको लेकर बबलू पासवान की पत्नी बेबी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाई है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं. इस मामले में एसपी कांतेश मिश्रा ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
लापता ड्रग माफिया बबलू पासवान रक्सौल थाना क्षेत्र के बड़ा परेउआ वार्ड नंबर 17 का निवासी है. बबलू पासवान की पत्नी बेबी देवी ने रक्सौल थाना में आवेदन दे कर बताया कि उसके पति को हरैया ओपी प्रभारी ने फोन कर बुलाया था. साढ़े चार बजे के करीब वह घर से निकले उसके बाद से उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. बेबी देवी ने बताया कि साढ़े सात बजे जब मैं थाना पर गयी तो पता चला कि वह वहीं नहीं थे. प्रभारी से पूछी तो वह भी इनकार कर गए. केडिया अपहरण कांड में शामिल था बबलू पासवान
बेबी देवी ने बताया कि मैं कई बार उन्हें हरैया प्रभारी से बात करते देखी हूं. मुझे शक है कि हरैया प्रभारी द्वारा ही मेरे पति को कहीं गायब कर दिया गया है, पिछले 2012-13 में नेपाल के व्यवसायी केडिया अपहरण कांड में बबलू दुबे के साथ बबलू पासवान भी शामिल था. उसी समय बबलू का नाम अपराध जगत में काफी तेजी से उभरा था. हालांकि उसके बाद बबलू पासवान मादक पदार्थ की तस्करी में जुट गया था. वह भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने का काम करता था. बबलू के लापता होने से पुलिस महकमे में भी हलचल तेज
बताया जाता है कि ड्रग के सौदागर बबलू की काफी लोगों से दुश्मनी है. कहीं उन्हें गिरोह में से तो किसी ने बबलू को गायब करने की साजिश नहीं रच रही है. मामला सामने आने के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है. जांच में जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी. बता दें, बबलू पासवान की जान पहचान बड़े-बड़े माफियाओ के साथ रही है. वहीं बबलू दुबे का वह शागिर्द रहा है. बबलू पासवान के लापता होने को लेकर पुलिस की बेचैनी भी बढ़ी हुई है. पूर्वी चम्पारण एसपी लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Motihari newsFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 15:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed