Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी कुपवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकी हुए गिरफ्तार
Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी कुपवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकी हुए गिरफ्तार
Jammu Kashmir, Two hybrid terrorists Arrest: इन आतंकवादियों की पहचान हमपोरा के निवासी ऐजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और सागीपोरा के रहने वाले नसीर अहमद मीर के रूप में की गई है जो है. प्रवक्ता ने कहा कि भट और मीर के पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की चार मैगजीन, 58 गोलियां और छह ग्रेनेड बरामद किये गए.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir News) के कुपवाड़ा जिले से सुरक्षाबलों ने दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
हंदवाड़ा में चार अगस्त को तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था और इस मामले की जांच के सिलसिले में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस हंदवाड़ा मामले की जांच कर रही थी जब उन्हें आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले दो और व्यक्तियों के बारे में पता चला.
आतंकियों के पास से मिले छह ग्रेनेड
इन आतंकवादियों की पहचान हमपोरा के निवासी ऐजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और सागीपोरा के रहने वाले नसीर अहमद मीर के रूप में की गई है जो है. प्रवक्ता ने कहा कि भट और मीर के पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की चार मैगजीन, 58 गोलियां और छह ग्रेनेड बरामद किये गए.
आतंकी माड्यूल के संदिग्ध सदस्य की मौत
इससे पहले जम्मू कश्मीर में एक अन्य मामले में आतंकी माड्यूल के एक संदिग्ध सदस्य की कोट भलवाल जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस सदस्य को एनआईए ने इस महीने की शुरुआत में 29 मई को ड्रोन से विस्फोटक गिराने के मामले में गिरफ्तार किया था. विचाराधीन कैदी का नाम मुनि मोहम्मद था और जिस वक्त उसे दिल का दौरा पड़ा उस समय वह बाकी कैदियों के साथ नमाज अदा कर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Kashmir news, TerroristFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 22:41 IST