ऋषभ पंत ने लगाया निवेश का छक्‍का एक ही कंपनी में निवेश किए 740 करोड़ रुपये

Rishabh Pant Investment : क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने स्‍वभाव के अनुरूप निवेश की धाकड़ शुरुआत की है. उन्‍होंने शेयर बाजार या किसी फंड में पैसे लगाने के बजाय सीधे एक कंपनी में हिस्‍सेदारी ही खरीद ली है, वह भी पूरे 7.40 करोड़ रुपये लगाकर.

ऋषभ पंत ने लगाया निवेश का छक्‍का एक ही कंपनी में निवेश किए 740 करोड़ रुपये
हाइलाइट्स ऋषभ पंत ने टेक कंपनी में 2 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीद ली है. इसके लिए भारतीय क्रिकेटर ने 7.40 करोड़ का निवेश किया है. यह कंपनी छोटे ग्राहकों को सॉफ्टवेयर सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध कराती है. नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने इनवेस्‍टमेंट का ‘छक्‍का’ मार दिया है. उन्‍होंने शेयर बाजार या म्‍यूचुअल फंड में पैसे लगाने के बजाय सीधे एक कंपनी में हिस्‍सेदारी ही खरीद ली है. वह भी पूरे 2 फीसदी की. क्रिकेटर ने करीब 7 साल पहले बनी इस कंपनी में 7 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है. ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम ने गुरुवार को बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उसकी कंपनी में 7.40 करोड़ रुपये में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. आकाश नांगिया ने अर्जुन मित्तल के साथ 2017 में टेकजॉकी डॉट कॉम की स्थापना की थी. यह ऐप समूचे भारत में सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ता है. कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. ये भी पढ़ें – क्‍या मुफ्त अनाज योजना में 80 करोड़ लोगों को मिलेगा ज्‍यादा गेहूं? सरकार ने जारी किया 35 लाख टन अतिरिक्‍त अनाज कितनी बड़ी है यह कंपनी नांगिया ने बताया कि 370 करोड़ रुपये (करीब 4.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के मूल्यांकन पर ताजा पूंजी जुटाई गई है, जिसमें पंत ने सौदे के तहत कंपनी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. पंत ने कहा कि विविध व्यवसायों में निवेश के लिए सतर्क समझ की जरूरत होती है और पेशेवर खेलों में उनके अनुभव ने उन्हें यह फैसला लेने में मदद की. क्रिकेट की भाषा में समझाया निवेश ऋषभ पंत ने कहा कि जैसे क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और डीआरएस के लिए सही तकनीक का होना बहुत जरूरी है. आपको तत्‍काल फैसले लेने के लिए सही उपकरण की जरूरत होती है. उसी तरह मैंने पाया कि सही सॉफ्टवेयर किसी व्यवसाय को कितनी कुशलता से आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है. लिहाजा टेकजॉकी डॉट कॉम में निवेश करना मुझे सही फैसला लगा. क्‍या काम करती है कंपनी टेकजॉकी सॉफ्टवेयर सॉल्‍यूशंस और बिक्री पोर्टल है. यह कारोबार को उनके लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर खोजने और उसे अपने पोर्टल से सीधे खरीदने की सुविधा देता है. इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, विज्ञापन और प्रीमियम लिस्टिंग जैसे सेक्‍टर आते हैं. इस पोर्टल पर अभी तक 1800 से ज्‍यादा सॉफ्टवेयर और 3600 से ज्‍यादा ग्राहक हैं. कंपनी का सालाना राजस्‍व करीब 95 करोड़ है और इसमें 157 कर्मचारी काम करते हैं. Tags: Business news, Invest money, Rishabh PantFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed