परिवार की संपत्ति मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती : मुकेश अंबानी

RIL AGM : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 47वीं सालाना आम सभा में कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी ने अपने जीवन का उद्देश्‍य भी बताया. उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए मेरी, परिवार की या कंपनी के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों की संपत्ति कोई मायने नहीं रखती है. हमारा एक ही सोचना है कि अगली पीढ़ी को क्‍या देकर जाना है.

परिवार की संपत्ति मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती : मुकेश अंबानी
नई दिल्‍ली. गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना वार्षिक बैठक (AGM) हुई. इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई अहम घोषणाएं की. उनकी स्पीच के बीच कुछ ऐसे पल भी आए, जब वे एक दार्शनिक के तौर पर बोलते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि परिवार की संपत्ति उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है. मुकेश अंबानी ने कहा, “मुझे दृढ़ विश्वास है कि मेरा परिवार और मैं, और साथ ही प्रबंधन टीम के अन्य वरिष्ठ सदस्य, इस महान संस्था के सिर्फ ट्रस्टी हैं. मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है. जो वास्तव में मायने रखता है, वह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस अनमोल संस्था को अगली पीढ़ी को एक मजबूत नींव पर सौंपें. इससे वे रिलायंस को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें.” आगे उन्होंने कहा, “अपने पिछले संबोधनों में मैंने हमारी फिलॉसफी और उन योजनाओं के बारे में चर्चा की है, जिनसे हम अपनी संस्थागत संस्कृति को समृद्ध कर सकते हैं और हमारी मूल्य प्रणाली को सुदृढ़ बना सकते हैं, खासकर जब रिलायंस इस पीढ़ीगत परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. हम इन योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू कर रहे हैं.” मुकेश अंबानी ने कहा कि जैसे-जैसे रिलायंस नए और बड़े चैलेंजेस का सामना कर रहा है, हमें एक लगातार बढ़ते हुए प्रतिभाशाली लीडर्स के ग्रुप की जरूरत होगी. ऐसे लीडर्स, जो हमारे संस्थापक चेयरमैन के उद्देश्य, फिलॉसफी, जुनून, और भावना के प्रति पूरी तरह समर्पित हों. उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से अपना सबसे अधिक समय इस काम के लिए दे रहा हूं, साथ ही हमारे बोर्ड के आदरणीय सदस्य और वरिष्ठ सहयोगी भी इसमें जुटे हुए हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने इन प्रयासों में जबरदस्त प्रगति की है.” (डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.) Tags: Business news, Mukesh ambani, Reliance AGM, Reliance industriesFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 16:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed