लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर दिया ऐसा बयान कि बीजेपी ने शुरू कर दी सियासत
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर दिया ऐसा बयान कि बीजेपी ने शुरू कर दी सियासत
MP News. लक्ष्मण सिंह ने बारिश के समय कूनो नेशनल पार्क खोलने को गैरकानूनी बताया. उन्होंने कहा दुनियाभर में बारिश के मौसम में नेशनल पार्क बंद रहते हैं क्योंकि ये सीजन जानवरों की ब्रींडिंग का होता है. ऐसे में नेशनल पार्क खोलना फॉरेस्ट नियमों का भी उल्लंघन हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को बुलाकर कूनो नेशनल पार्क खुलवाकर चीते छोड़े गए. ये सब राशन घोटाले को दबाने के लिए जल्दबाजी की गई कार्रवाई है. नबंवर में पार्क खुलने का समय होता है ऐसे में दो महिने बाद चीते लाए जा सकते थे. लेकिन विधानसभा का सत्र जल्द समाप्त करके चीते लाना ध्यान भटकाने की कोशिश है.
भोपाल/इंदौर. बीजेपी ने राहुल गांधी के बारे में लक्ष्मण सिंह के बयान को तूल देना शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा बीजेपी शुरू से कह रही है और अब कांग्रेस के लोग भी यही कहने लगे हैं. पैदल चलने से कुछ नहीं होता. राहुल गांधी जब खुद अध्यक्ष नहीं बनना चाह रहे तो उन्हें जबरदस्ती अध्यक्ष बनाने की कोशिश क्यों हो रही है. लक्ष्मण सिंह शुरू से ही स्पष्टवादी रहे हैं और उन्होंने सही कहा है. लक्ष्मण सिंह ने जानवरों के ब्रीडिंग सीजन में कूनो पालपुर खोलकर वहां चीते छोड़ने का कार्यक्रम करने पर बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा है अगर प्रियंका गांधी चाहती हैं तो पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ें. लड़ने का सबको अधिकार है. 9000 वोट हैं जिसको ज़्यादा मिलेंगे वह जीत जाएगा. जिसे लड़ना होगा लड़ेगा वो जीतेगा और हम उसके नेतृत्व में काम करेंगे. लेकिन लक्ष्मण सिंह ने इस बात पर एतराज जताया कि जब राहुल गांधी खुद कह रहे हैं कि उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना है तो फिर उन्हें जबरदस्ती क्यों अध्यक्ष बनाया जा रहा है.
जो जीतेगा उसके नेतृत्व में काम करेंगे…
रविवार को इंदौर आए लक्ष्मण सिंह ने कहा पार्टी में कई काबिल लोग हैं. कोई ना कोई आगे आएगा और अध्यक्ष बनेगा. पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं चलती. पार्टी राजनैतिक कार्यकर्ताओं से चलती है. कार्यकर्ता ही राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे. गांधी परिवार खुद मना कर रहा है. सोनिया गांधी पहले ही इस्तीफा दे चुकीं हैं. फिर क्यों लोग इस तरह का माहौल बना रहे हैं. ये गलत है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाई गई मादा चीता का रखा बेहद खास नाम
ये है मसला
राजस्थान और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के बाद उसी हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए एक प्रस्ताव पास किया है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने जताई आपत्ति जताई. लक्ष्मण सिंह ने कहा, हम तो मानते हैं ये दस पंचायत का चुनाव है. दस पंचायत में 9-10 हजार वोटर ही तो होते हैं.
ये भी पढ़ें- दिलचस्प : जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पिच क्यूरेटर से मांग लिया अनमोल तोहफा…
बारिश में क्यों खोला कूनो नेशनल पार्क
लक्ष्मण सिंह ने बारिश के समय कूनो नेशनल पार्क खोलने को गैरकानूनी बताया. उन्होंने कहा दुनियाभर में बारिश के मौसम में नेशनल पार्क बंद रहते हैं क्योंकि ये सीजन जानवरों की ब्रींडिंग का होता है. ऐसे में नेशनल पार्क खोलना फॉरेस्ट नियमों का भी उल्लंघन हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को बुलाकर कूनो नेशनल पार्क खुलवाकर चीते छोड़े गए. ये सब राशन घोटाले को दबाने के लिए जल्दबाजी की गई कार्रवाई है. नबंवर में पार्क खुलने का समय होता है ऐसे में दो महिने बाद चीते लाए जा सकते थे. लेकिन विधानसभा का सत्र जल्द समाप्त करके चीते लाना ध्यान भटकाने की कोशिश है.
अब कूनो के तेंदुए कहां जाएंगे…
लक्ष्मण सिंह ने कहा- कूनो नेशनल पार्क में सवा सौ तेंदुए हैं जो इन चीतों की वजह से विस्थापित होंगे. वो कहां जाएंगे,इस पर कोई प्लानिंग नहीं की गई. अब ये तेंदुए गांवों की तरफ जाएंगे और घरों में घुसेंगे. इनसे लोगों की जान को खतरा होगा,इस पर कोई विचार नहीं हो रहा. चीते लाकर छोड़ देने से आपकी जबावदारी खत्म नहीं हुई. इसलिए हम कई साल से मांग कर रहे हैं कि राघौगढ़ को सेंचुरी बना दीजिए. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कांग्रेस जोड़ो यात्रा कहने में क्या हर्ज है…
उधर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बीजेपी कांग्रेस जोड़ो यात्रा कह रही है इस पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बीजेपी यदि कांग्रेस जोड़ो यात्रा बता रही है तो इसमें कोई बुराई नहीं हैं,मतभेद सभी पार्टियों में होते हैं बीजेपी में भी हैं,राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस पार्टी के मतभेद भी खत्म होंगे,इसलिए ये भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस जोड़ो यात्रा दोनो हैं,कम से कम हम जोड़ने की बात तो कर रहें है तोड़ने की बात तो नहीं कर रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indore news, Madhya pradesh latest news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 12:21 IST