सोनाली फोगाट की जिंदगी के आखिरी पलों के 2 CCTV वीडियो क्या इससे सुलझेगी मौत की गुत्थी
सोनाली फोगाट की जिंदगी के आखिरी पलों के 2 CCTV वीडियो क्या इससे सुलझेगी मौत की गुत्थी
Sonali Phogat Death: एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को जबरन पानी पिलाता हुआ दिख रहा है जिसे वह तुरंत थूक देती हैं. सांगवान को फोगाट की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पणजी. उत्तरी गोवा के एक रेस्तरां के दो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में सामने आए हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत से पहले के बताए जा रहे हैं. अंजुना के कर्लीज रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज से लिए गये ये वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं. एक वीडियो में फोगाट को सुधीर सांगवान के साथ डांस करते देखा जा सकता है. सांगवान को फोगाट की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में फोगाट अपने सर पर एक विशेष प्रकार का बैंड लगाती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में सांगवान उन्हें जबरन पानी पिलाता हुआ दिख रहा है जिसे वह तुरंत थूक देती हैं. पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि सांगवान ने पानी में कुछ ऐसा मिलाया था जिससे उनकी मौत हुई थी. दूसरे वीडियो में फोगाट को आरोपी द्वारा ले जाते देखा जा सकता है. फुटेज में वह लड़खड़ाती नजर आ रही हैं और रेस्तरां से बाहर निकलने के समय वह सीढ़ियों पर करीब करीब गिरती हुई दिख रही हैं.
पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है. सिंह और सांगवान पर हत्या के आरोपों में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोनाली फोगाट केस : अदालत ने दो आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
इस बीच, गोवा की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को शनिवार को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अंजुना पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को मापुसा शहर की अदालत में पेश किया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदालत ने दोनों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सागवान और सिंह 22 अगस्त को लोकप्रिय टिकटॉक स्टार फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे. फोगाट हरियाणा की रहने वाली थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Goa, Sonali PhogatFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 23:29 IST