NV134257 मामूली नहीं है ये नंबर इसे रखने वाले को सरकार ने दिए 70 लाख रुपये
NV134257 मामूली नहीं है ये नंबर इसे रखने वाले को सरकार ने दिए 70 लाख रुपये
Kerala Lottery Result : देश में आज एक नंबर की काफी चर्चा हो रही है. अभी तक इसके मालिक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन इस नंबर को रखने वाला आज 70 लाख रुपये का मालिक बन गया है. यह पैसा सरकार की ओर से दिया गया है.
हाइलाइट्स केरल सरकार ने आज लॉटरी के रिजल्ट जारी किए हैं. पहले इनाम के तौर पर 70 लाख रुपये की राशि मिलेगी. इसके अलावा 7 और इनाम इस लॉटरी में दिए जाते हैं.
नई दिल्ली. देश में आज NV134257 नंबर की खासी चर्चा हो रही है. 40 रुपये में खरीदे गए इस नंबर ने अपने मालिक को पलक झपकते ही लखपति बना दिया है. इस नंबर को रखने वाले को भी यकीन नहीं था कि उसके लगाए 40 रुपये एक दिन 70 लाख रुपये में बदल जाएंगे. ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी नंबर ने अपने मालिक को लखपति बनाया है. ऐसे और भी 13 नंबर हैं, जिसने अपने धारकों को आज लखपति बना दिया है. आखिर यह पूरा मामला क्या है और क्यों लोगों को धड़ाधड़ लाखों रुपये मिल रहे हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं केरल लॉटरी (KERALA LOTTERY) की. आज केरल सरकार ने अपने राज्य में बिकने वाली निर्मल एनआर-395 (NIRMAL NR-395) लॉटरी के विजेताओं के नाम का खुलासा किया है. केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट ने शुक्रवार 30 अगस्त को सभी विजेताओं के नाम घोषित किए हैं. इसमें पहला इनाम 70 लाख रुपये का है, जो NV134257 नंबर की लॉटरी रखने वाले को मिला है.
ये भी पढ़ें – आखिर भारत के आगे मजबूर हुई दुनिया! बढ़ाना पड़ा विकास दर का आंकड़ा, 2024 में कितनी होगी ग्रोथ रेट
कितने की है लॉटरी और इनामी राशि
निर्मल एनआर-395 लॉटरी की कीमत महज 40 रुपये है और इसे बुक कराने पर आपको 750 रुपये खर्च करने होंगे. इस लॉटरी का लकी ड्रॉ हर शुक्रवार को निकाला जाता है. इसमें पहला इनाम तो 70 लाख का है, जबकि दूसरा इनाम 10 लाख रुपये मिलता है. इसके बाद 1-1 लाख रुपये का तीसरा इनाम 12 लोगों को दिया जाता है. चौथा इनाम है 5,000 रुपये जो 18 लोगों को दिया जाता है, जबकि 5वां इनाम 1000 रुपये का है जो 36 लोगों को दिया जाता है. 6वें इनाम के तहत 500 रुपये की राशि 79 लोगों को दी जाती है. 7वां इनाम 100 रुपये का है जो 122 लोगों को दिया जाता है.
कहां चेक करें अपनी किस्मत
जिन लोगों ने केरल राज्य सरकार की ओर से जारी लॉटरी खरीदी हो, वे अपने लकी ड्रॉ का नंबर www.keralalottery.info पर चेक कर सकते हैं. यह केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट है और इसी पर निर्मल एनआर-395 का रिजल्ट दिखाया जा रहा है. अगर किसी को अपने टिकट नंबर को वेरिफाई करना है तो वह केरल सरकार के गजट ऑफिस से भी संपर्क साध सकता है.
कैसे करेंगे क्लेम
सबसे पहले केरल सरकार के गैजट ड्रॉ रिजल्ट में अपना टिकट नंबर चेक करें.
अगर आपका नंबर दिख रहा है तो आप इनाम क्लेम करने के हकदार हैं.
आप व्यक्तिगत रूप से जाना चाहते हैं तो तिरुवनंतपुरम में केरल लॉटरी ऑफिस है.
विजेता के पास अपनी इनामी राशि क्लेम करने के लिए 30 दिन का समय रहता है.
इनाम लेने के लिए विजेता को टिकट के साथ जरूरी पहचान पत्र भी प्रस्तुत करना होगा.
Tags: Business news, Kerala Lottery Result, Lottery ResultsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 17:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed