पेश है इंसानों वाली वॉशिंग मशीन 15 मिनट में धोकर सुखा देगी आपकी बॉडी
पेश है इंसानों वाली वॉशिंग मशीन 15 मिनट में धोकर सुखा देगी आपकी बॉडी
Human Washing Machine : जापान के इंजीनियरों ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जो कपड़ों की तरह इंसानों के शरीर को भी धोकर सुखा देती है. इस मशीन में जाने के बाद आपका शरीर पूरी तरह नए जैसा बनकर बाहर आएगा. यह मशीन आपको स्पा वाली फीलिंग कराती है.
नई दिल्ली. जरा फर्ज कीजिए, आपके घर में एक ऐसी वॉशिंग मशीन है जो कपड़े नहीं इंसानों को धोती है. बिलकुल वैसे ही जैसे आप कपड़े धोते हैं. यह वॉशिंग मशीन इंसानी शरीर को पानी से धोकर सिर्फ 15 मिनट में ही सुखा भी देगी और इस प्रक्रिया के बाद आपका शरीर कपड़ों की तरह बिलकुल नया हो जाएगा. यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि सच्चाई है और इसे सच कर दिखाया है जापान के वैज्ञानिकों ने.
जापान के इंजीनियर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैश भविष्य की वॉशिंग मशीन बनाई है. इसे नाम दिया है Mirai Ningen Sentakuki जो इंसानी शरीर का विश्लेषण करके वॉश और ड्राई की प्रक्रिया को पूरी करती है. इस डिवाइस को जापान की Science Co. कंपनी ने बनाया है, जो ओसाका में है. फिलहाल इस मशीन को ओसाका के एक्सपो में दिखाया गया है और कंपनी का कहना है कि इसे जल्द 1,000 लोगों पर टेस्ट करने के लिए पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें – आपके पास भी है इस कंपनी के स्टॉक्स तो जल्द दोगुना हो जाएगा मुनाफा, पहली बार देने जा रही बोनस
बस 15 मिनट में हो जाएगा काम
कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिर्फ 15 मिनट में अपना काम पूरा कर देती है. इसका पूरा फंक्शन बिलकुल वॉशिंग मशीन की तरह काम करता है. पहले यह शरीर को वॉश करती है और फिर उसे सुखा देती है. सुखाने का मतलब है कि शरीर को पूरी तरह नए जैसा कर देती है. यह मशीन बिलकुल फाइटर जेट के कॉकपिट की तरह नजर आती है, लेकिन इसका काम पाीन से वॉश करना और सुखाना है.
कैसे काम करती है कि यह मशीन
इस डिवाइस के भीतर लगी मशीनें शरीर की धुलाई करने के लिए वॉटर जेट्स और माइक्रोस्कोपिक बबल्स का इस्तेमाल करती हैं. इसके जरिये बॉडी की डीप क्लीनिंग हो जाती है और बिलकुल स्पा वाली फीलिंग आती है. मशीन में लगे एआई सेंसर हर इंसान की स्किन और फिजिकल नीड के हिसाब से धुलाई करते हैं. इसी हिसाब से तापमान और प्रेशर को भी एडजस्ट करते हैं. यह मशीन इमोशन को भी चेक करती है और उसी हिसाब से स्मार्ट तरीके से अपना काम करती है.
बिलकुल शांत कर देगा शरीर
यह मशीन बायोलॉजिकल डाटा का विश्लेषण करने के बाद आपके शरीर को बबल्स के जरिये धुलेगी. एआई मशीन को पता होगा कि आपका शरीर कब और कैसे रिलेक्स करता है. उसी हिसाब से यह मशीन शरीर की धुलाई करती है, जिसमें इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल किया जाता है. इससे शरीर के पोर-पोर में नया जोश भर जाता है और बाद में शरीर पूरी तरह रिलेक्स फील करने लगता है.
Tags: BioNTech, Business newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 08:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed