टैरिफ वॉर में उलझे रहे चीन-अमेरिका और भारत को हो गया बड़ा नुकसान!
Jewellery Export Down : भारत का रत्न एवं आभूषण निर्यात फरवरी में काफी कम हो गया है. इसकी वजह चीन और अमेरिका जैसे देशों में ज्वैलरी की डिमांड में गिरावट आना है. लैब ग्रोन डायमंड का निर्यात भी फरवरी में काफी कम हो गया है.
