छोटी सी कंपनी ने दिए 85 लाख रोजगार छोटे शहरों और कस्‍बों में ज्‍यादा काम

Employment : आप भी खाली बैठे हैं और रोजागर की तलाश में हैं तो ई-कॉमर्स कंपनियों के पास नौकरियों की भरमार है. त्‍योहारी सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां जमकर भर्ती कर रही हैं. देसी ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने दावा किया है कि त्‍योहारी सीजन से पहले उसने 8.5 लाख रोजगार पैदा किए हैं.

छोटी सी कंपनी ने दिए 85 लाख रोजगार छोटे शहरों और कस्‍बों में ज्‍यादा काम
हाइलाइट्स ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने 8.5 लाख लोगों को जॉब दिया. यह नौकरियां अस्‍थायी तौर पर त्‍योहारी सीजन के लिए हैं. कंपनी ने पिछले दिनों 57 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया था. नई दिल्‍ली. ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने बृहस्पतिवार को कहा कि त्योहारी मौसम से पहले उसके विक्रेता और लॉजिस्टिक नेटवर्क के भीतर 8.5 लाख अस्थायी नौकरियां पैदा हुई हैं. इसका बड़ा हिस्सा छोटे शहरों एवं कस्बों का है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी ने छोटे शहरों और कस्‍बों में मेट्रो सिटीज के मुकाबले ज्‍यादा रोजगार पैदा किए हैं. मीशो अपने प्‍लेटफॉर्म पर सस्‍ते प्रोडक्‍ट बेचने के लिए जानी जाती है. मीशो ने एक बयान में कहा कि आगामी त्योहारी बिक्री में बढ़ने वाली मांग को ध्यान में रखते हुए ये रोजगार सृजित हुए हैं. यह पिछले साल के त्योहारी मौसम में दिए गए रोजगार से करीब 70 प्रतिशत अधिक है. मीशो के मुख्य अनुभव अधिकारी (पूर्णता एवं अनुभव) सौरभ पांडेय ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर खासे रोमांचित हैं कि त्योहारी मौसम में हमारी वजह से 8.5 लाख मौसमी रोजगार पैदा हुए हैं. इनमें से अधिकांश रोजगार तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में केंद्रित हैं.’ ये भी पढ़ें – तेजी से पुरुषों को पीछे छोड़ रही महिलाएं, हाथों में कई कंपनियों की कमान, इन आंकड़ों ने चौंका दिया कंपनी ने सीधे हायर किए 5 लाख लोग मीशो के अधिकारी के मुताबिक, ई-कॉमर्स मंच पर पंजीकृत विक्रेताओं ने आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए करीब पांच लाख लोगों को काम पर रखा है जबकि 3.5 लाख अस्थायी रोजगार तीसरे पक्ष के लॉजिस्टिक सेवा प्रदाताओं के जरिये दिए गए हैं. मीशो ने कहा कि ये रोजगार मुख्य रूप से उत्पाद की लॉजिस्टिक एवं आपूर्ति संरचना से संबंधित हैं। क्‍यों सस्‍ते प्रोडक्‍ट बेचती है मीशो आपको बता दें कि भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी दिग्‍गज ई-कॉमर्स कंपनियों को कड़ी टक्‍कर दी है. इस प्‍लेटफॉर्म पर हर महीने करीब 12 करोड़ एक्टिव यूजर्स आते हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि मीशो के प्‍लेटफॉर्म पर 80 फीसदी सेलर छोटे और खुदरा दुकानदार ही हैं, जबकि 95 फीसदी प्रोडक्‍ट अननोन ब्रांड के होते हैं. यही कारण है कि इस प्‍लेटफॉर्म पर सस्‍ते प्रोडक्‍ट की भरमार रहती है. यूनिकॉर्न बन चुकी है कंपनी मीशो को मार्केट में आए अभी ज्‍यादा समय नहीं हुआ और यह यूनिकॉर्न के लेवल को कब का पार कर चुकी है. 25 मार्च, 2024 को कंपनी का वैल्‍यूएशन हुआ था तब इसकी मार्केट कैप 3.9 अरब डॉलर बताई गई थी. हालांकि, यह 2021 की 4.9 अरब डॉलर की मार्केट कैप से 20 फीसदी कम थी, लेकिन कंपनी को तब 57 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली थी. इस कंपनी में सॉफ्ट बैंक ने भी पैसा लगाया है. Tags: Business news, Festive Offer, Job opportunity, Job SearchFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed