मस्‍क ने ऐसे ही नहीं लुटाए हैं करोड़ों डॉलर! ट्रंप के जीतने से अरबों का फायदा

Musk vs Trump : अब तय हो गया है कि अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे. चुनाव के दौरान एलन मस्‍क ने उनका भरपूर साथ भी दिया और पैसा भी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ट्रंप के जीतने से एलन मस्‍क को किस तरह का फायदा होगा.

मस्‍क ने ऐसे ही नहीं लुटाए हैं करोड़ों डॉलर! ट्रंप के जीतने से अरबों का फायदा
नई दिल्‍ली. अमेरिका में हो रहे राष्‍ट्रपति चुनाव (America Presidential Election) पर वैसे तो पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है, लेकिन एलन मस्‍क के लिए यह चुनाव जैकपॉट जीतने जैसा साबित हुआ. एलन मस्‍क ने शायद पहले ही भांप लिया था कि इस बार के चुनाव में ट्रंप की वापसी होने जा रही है और अब जबकि वोटों की गिनती और रिजल्‍ट लगभग फाइनल हो गए हैं तो मस्‍क की खुशी का ठिकाना नहीं है. एलन मस्‍क ने खुद सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (टि्वटर) पर पोस्‍ट करके अपनी खुशी का इजहार किया है. लेकिन, सवाल ये उठता है कि आखिर ट्रंप के जीतने से मस्‍क को क्‍या फायदा होने वाला है. इस जवाब को जानने से पहले आपको थोड़ा पीछे ले चलते हैं. जुलाई में जब एलन मस्‍क ने ट्रंप को खुले मंच से समर्थन देना शुरू किया था, तब से लेकर पूरे चुनाव के दौरान मस्‍क ने 11.8 करोड़ डॉलर (करीब 991 करोड़ रुपये) ट्रंप के चुनावी अभियान पर खर्च किए और उनके साथ मंच भी साझा किया. मस्‍क ने खुले तौर पर ट्रंप को समर्थन देने की बात कही और अब ट्रंप की जीत पर उन्‍होंने बाकायदा इसकी खुशी भी जाहिर किया है. लेकिन, इस जुगलबंदी के पीछे सिर्फ राजनीतिक पसंद ही नहीं है, बल्कि मस्‍क को इससे अरबों का फायदा भी होने वाला है. कैसे, इसकी पूरी डिटेल आपको इस स्‍टोरी में मिल जाएगी. ये भी पढ़ें – ट्रम्प के बॉस बनने से पहले हुआ बड़ा खेल! रातों रात 40 फीसदी तक उछल गए उनकी कंपनी के शेयर कैसे मिलेगा मस्‍क को फायदा डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा राष्‍ट्रपति बनने से एलन मस्‍क की कंपनियों को रेगुलेशन के मोर्चे पर काफी फायदा होगा. ट्रंप की कंपनियां कई तरह के श्रम कानून, पर्यावरण सुरक्षा जैसे मसलों को लेकर विवाद में फंसी हैं. माना जा रहा कि ट्रंप के आने से इन विवादों को सुलझाने में फायदा मिलेगा. इसके अलावा टैक्‍स की दरें कम होने और एलन मस्‍क की रॉकेट कंपनी स्‍पेसएक्‍स को सरकारी कॉट्रैक्‍ट मिलने का रास्‍ता भी आसान हो जाएगा. टैक्‍स घटने से दोतरफा लाभ ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में खुले मंच से कहा है कि कॉरपोरेट टैक्‍स को घटाने की जरूरत है और एलन मस्‍क जैसे लोग अमेरिका को आगे ले जाने के लिए सबसे सही चुनाव हैं. मस्‍क ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी 2017 में कॉरपोरेट टैक्‍स 35 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा अल्‍ट्रा हाई नेटवर्थ वाले खरबपतियों पर टैक्‍स की दर घटाने की बात कही है. ट्रंप पहले भी मस्‍क जैसे खरबपतियों पर टैक्‍स की दर 39.6 फीसदी से घटाकर 37 फीसदी कर दिया था. रिपोर्ट का कहना है कि मस्‍क के टैक्‍स की दर घटाने से अमीरों को सीधे तौर पर 41 फीसदी का फायदा होगा. सरकारी ठेकों से होगी कमाई ट्रंप के व्‍हाइट हाउस पहुंचने के बाद एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स को सरकारी ठेके मिलने शुरू हो सकते हैं. इससे हर साल मस्‍क को अरबों डॉलर का ठेका मिल जाएगा. अमेरिकी रक्षा विभाग और नासा के ठेकों को आगे बढ़ाने काम मस्‍क के जिम्‍मे होगा. बोइंग स्‍टारलाइन के साथ मौजूदा मुद्दों की वजह से मस्‍क की कंपनी को ही इसका फायदा मिलेगा. मस्‍क की कंपनी पर 19 मुकदमे आपको बता दें कि जो बाइडन के एडमिनिस्‍ट्रेशन ने एलन मस्‍क की कंपनी पर 19 मुकदमे चलाए हैं. इसमें से 12 मुकदमे तो सरकारी कंपनियों की ओर से दाखिल किए गए हैं. इसमें टेक्‍सास की वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी के पास बना स्‍पेसएक्‍स का लांचिंग स्‍टेशन पर्यावरण को लेकर बड़ा मुद्दा बना रहा. इसी तरह, कैलिफोर्निया स्थित टेस्‍ला की फैक्‍टरी को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा है. बिजनेस से जुड़े विवादों के अलावा भी एलन मस्‍क की चुनावी कमेटी पर भी कानूनी मसले चल रहे हैं. Tags: 2020 United States election, Business news, Donald Trump, Elon MuskFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed