अमही टूटू देनार नहीं उद्धव ने योगी के कटेंगे तो बंटेगे के नारे का दिया जवाब
अमही टूटू देनार नहीं उद्धव ने योगी के कटेंगे तो बंटेगे के नारे का दिया जवाब
Maharashtra Chunav 2024: हरियाणा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कंटेंगे वाले बयान ने पार्टी की जीत पर अहम भूमिका निभाई. तो पार्टी महाराष्ट्र चुनाव में भी इस नारे को जोरशोर से उठा रही है. वहीं उद्धव ठाकरे ने इस aबयान के जवाब में एक नया नारा दिया है. जानें उद्धव ठाकरे ने क्या कहा....
कोल्हापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति भी भूनाने पर जुटा हुआ है. वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोल्हापुर के राधानगरी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में इस नारे के जवाब में एक नया नारा दिया है.
बटेंगे तो कटेंगे को लेकर ठाकरे का जवाब?
उद्धव ठाकरे ने महायुति के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के जवाब में कहा है कि ‘अमही टूटू देनार नहीं, अमही लुटू देनार नहीं’. जिसका मतलब है ‘हम उन्हें हमें तोड़ने नहीं देंगे, हमन्हें हमें लूटने नहीं देंगे.’ उन्होंने कहा कि हम सभी को फैसला करना होगा. उन्होंने कहा कि बटेंगे तो काटेंगे. आपको कौन काटेगा? मैं घोषणा करता हूं, हम टूटेंगे नहीं. हम लुटेंगे नहीं. हम टूटेंगे नहीं और हम लुटेंगे नहीं , क्योंकि यह हमारा है. यह महाराष्ट्र है. मशाल जलेगी और बक्से जलेंगे.
हर जिले में भव्य मंदिर बनवाएंगे: उद्धव ठाकरे
उन्होंने कहा कि वे एक नारा लेकर आए हैं. ‘बटेंगे तो कटेंगे’ मुझे नहीं पता कि वे किसे काटने जा रहे हैं. अब मैं एक नया नारा देता हूं: ‘आम्ही टूटू देनार नहीं, आम्ही लुटू देनार नहीं’ हम महाराष्ट्र को कभी भी टुकड़ों में नहीं बंटने देंगे और महाराष्ट्र को कभी भी लूटने नहीं देंगे. यह हमारा महाराष्ट्र है. ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर संभव हुआ तो वे सूरत में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनवाएंगे. ठाकरे ने कहा कि उन्हें विरोध करने दें. हम किसी भी कीमत पर हर जिले में भव्य मंदिर बनवाएंगे.
ठाकरे ने क्या-क्या किए ऐलान?
ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर महा विकास अघाड़ी फिर से सरकार बनाती है, तो वह चीनी, दाल और अनाज सहित पांच आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों को पांच साल तक नियंत्रण में रखना सुनिश्चित करेगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि एमवीए लड़कों के लिए शिक्षा मुफ्त करेगी. मुंबई में महाराष्ट्र के मराठी लोगों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराएगी, महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए सभी महिला पुलिस स्टेशन स्थापित करेगी और पुलिस में महिलाओं के लिए रिक्त पदों को भरेगी.
उन्होंने पहले ही महाराष्ट्र के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का एक भव्य मंदिर स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी. ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार के पी पाटिल के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जो मौजूदा शिवसेना विधायक प्रकाश अबितकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Maharashtra election 2024, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed