ये तो कमाल हो गया! DDA ने घंटेभर में बेच दिए 1100 फ्लैट इस बार काफी कुछ खास

DDA Sasta Ghar : डीडीए के जिन फ्लैट्स को अभी तक खरीदार पूछते भी नहीं थे और हजारों फ्लैट ग्राहकों के इंतजार में वीरान पड़े थे. उन्‍हीं फ्लैट को खरीदने के लिए इस बार ग्राहकों में मारामारी दिख रही है. आखिर डीडीए ने ऐसा क्‍या दांव चला कि उसकी स्‍कीम सबकी फेवरेट बन गई है.

ये तो कमाल हो गया! DDA ने घंटेभर में बेच दिए 1100 फ्लैट इस बार काफी कुछ खास
हाइलाइट्स डीडीए ने 40 हजार फ्लैट बिक्री के लिए लांच किए हैं. इसमें से पहले ही दिन घंटेभर में 1100 फ्लैट बिक गए. डीडीए ने इसकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख रखी है. नई दिल्‍ली. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी नई हाउसिंग योजना के पहले ही दिन महज घंटेभर में 1,100 फ्लैट बेच दिए. यह बात इसलिए हैरानी भरी है, क्‍योंकि डीडीए के फ्लैट की बिक्री बहुत धीमी रहती है. कई प्रोजेक्‍ट में तो यह आलम रहा है कि हजारों फ्लैट को कोई खरीदार ही नहीं मिला. इस बार डीडीए ने ‘सस्‍ता घर’ और ‘मध्‍यम वर्गीय’ हाउसिंग स्‍कीम 2024 नाम से प्रोजेक्‍ट तैयार किया था. इन फ्लैट को ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर बेचा जा रहा है. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस बार खरीदारों में काफी उत्‍साह दिख रहा है. डीडीए ने अपनी नई स्‍कीम के तहत दिल्‍ली के जसोला, नरेला, रोहिणी और रामगढ़ कॉलोनी में फ्लैट बनाए हैं. मध्‍य आय वर्ग वाले सभी 41 एमआईजी फ्लैट जसोला में स्थित हैं, जो मंगलवार को कुछ ही देर में बिक गए. सभी फ्लैट को ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर बेचा जा रहा है. इस बार कीमतों को भी काफी कम रखा गया है. यही कारण है कि खदीदारों में काफी उत्‍साह दिख रहा. ये भी पढ़ें – चीन के कलेजा पर लौटेगा सांप, फॉक्‍सकॉन, पेगाट्रॉन के बाद जेबिल भारत में लगाएगी एक और फैक्‍टरी कहां कितने फ्लैट बिके अधिकारियों के मुताबिक, रोहिणी में बने डीडीए के करीब 450 फ्लैट बिक गए तो रामगढ़ कॉलोनी में बने 100 फ्लैट बेचे गए. जसोला इलाके के भी 41 एमआईजी फ्लैट घंटेभर में बिक गए और नरेला में बने 350 फ्लैट को भी डीडीए ने पहले ही दिन बेच डाला. इस बार डीडीए ने तीन अलग-अलग परियोजनाओं के तहत 40 हजार फ्लैट बिक्री के लिए उतारे हैं. इसमें एलआईजी, एमआईजी और ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के फ्लैट हैं. मेट्रो रूट ने बनाया दिवाना अधिकारियों का दावा है कि इस बार डीडीए फ्लैट की मांग बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पास में मेट्रो रूट होना है. नरेला में खरीदारों को रिठाला-नेरला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर काफी आकर्षित कर रहा है. लोगों की सहूलियत के लिए सिंगल विंडो सिस्‍टम रखा गया है. खरीदार यहीं से सारी जानकारी ले सकते हैं और प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्‍यूमेंट देख सकते हैं. सस्‍ती कीमत ने सबको चौंकाया डीडीए की ‘सस्‍ता घर हाउसिंग स्‍कीम 2024’ अपनी कम कीमत को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. योजना के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में बने एलआईजी और ईडब्‍ल्‍यूएस फ्लैट्स को सस्‍ती दरों पर बेचा जा रहा है. स्‍कीम के तहत 34 हजार फ्लैट को इसी श्रेणी में बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू हो रही है. Tags: Business news, Housing project groups, Own flatFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed