अमर स्वीट्स का विशेष है ‘पंचधारी लड्डू पितृ पक्ष में लगती है लोगों की भीड़
पितृ पक्ष के अवसर पर झुंझुनूं के अमर स्वीट्स ने श्राद्ध के लिए खास पंचधारी लड्डू तैयार किए हैं. देसी घी, बेसन, आटा, सूजी, मिश्री और सूखे मेवों से बने ये लड्डू पूरी तरह सात्विक हैं और श्राद्ध कर्म के लिए उपयुक्त हैं. 400 रुपए प्रति किलो की दर से मिलने वाले ये लड्डू स्वाद और शुद्धता दोनों में खास हैं.
