क्या हमारी कोई वैल्यू नहीं! बिल गेट्स ने भारत को क्यों बताया लैब छिड़ी जंग
क्या हमारी कोई वैल्यू नहीं! बिल गेट्स ने भारत को क्यों बताया लैब छिड़ी जंग
Internet Fire on Bill Gates : दिग्गज कारोबारी बिल गेट्स कुछ दिन पहले ही भारत के दौरे पर थे और अमेरिका जाकर एक पॉडकास्ट में उन्होंने भारत को दुनिया की लैब बता दिया. सोशल मीडिया पर इस बयान के खिलाफ घमासान छिड़ा हुआ है.
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और दिग्गज कारोबारी बिल गेट्स ने भारत को एक लैबोरेटरी बताया है, जहां किसी भी चीज को ट्राई किया जा सकता है. अमेरिकी इंटरप्रेन्योर रीड हॉफमैन के पॉडकास्ट में गेट्स ने कहा कि भारत में आप किसी भी चीज का ट्रायल कर सकते हैं. गेट्स पिछले दिनों भारत की यात्रा पर थे और उन्होंने देश में हेल्थ, न्यूट्रीशन व एजुकेशन के क्षेत्र में हुए बदलावों को लेकर काफी सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि पिछले 20 साल में भारत काफी बदल गया है.
बिल गेट्स ने पॉडकास्ट में कहा, ‘भारत एक ऐसे देश का उदाहरण है जहां तमाम मुश्किल चीजें हैं. हेल्थ, न्यूट्रीशन, एजुकेशन, लेकिन इन सभी में सुधार दिख रहा है. बीते साल में यहां के लोग काफी अच्छा जीवन जीने लगे हैं. यहां की सरकार खुद से अपना रेवेन्यू पैदा कर रही और लोगों के बेहतर जीवन पर खर्चा कर रही है. यह एक तरह का लैब है, अगर आप यहां सफल हो गए तो फिर दुनिया के अन्य हिस्सों में जाकर भी सफल हो जाओगे. यह वजह है कि अमेरिका के बाहर हमारे फाउंडेशन का सबसे बड़ा ऑफिस भारत में ही खोला है.’
ये भी पढ़ें – बन रहा देश सबसे अनोखा एक्सप्रेसवे! 2 केबल से पार होगी सैकड़ों फीट गहरी खाई, तस्वीरें देख भर जाएगा रोमांच
गेट्स ने की भारत की सराहना
बिल गेट्स ने भारत को वाइब्रेंट देश बताया, भले ही कितनी चुनौतियों का सामना कर रहा हो. उन्होंने कहा कि अगर आप वहां जाओगे तो देखोगे कि यह एक अव्यवस्थित देश है, जहां सड़कों पर आपको ऐसे लोग दिखेंगे जो ढंग से जिंदगी जीने लायक पैसे नहीं कमाते. बावजूद इसके आपको यहां एक उत्साह और जोश दिखेगा. India is a laboratory, and we Indians are Guinea Pigs for Bill Gates
This person has managed everyone from the Government to opposition parties to the media
His office operates here without FCRA, and our education system has made him a hero!
I don’t know when we will wake up! pic.twitter.com/dxuCvQ44gg
— Vijay Patel
Tags: Bill Gates, Business news, Microsoft founder Bill GatesFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed