MP मर्डर: सेप्टिक टैंक देखकर पुलिस के उड़े होश बेटी को तुरंत बुलाया कोलकाता

Bangladesh MP Murder: पुलिस ने सांसद के शव को टुकड़ों में काटने के आरोपी कसाई को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस कसाई ने बांग्लादेशी सांसद के शरीर को 80 टुकड़ों में काटा और उन्हें हल्दी के साथ मिलाकर न्यू टाउन के आसपास एक नहर सहित अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.

MP मर्डर: सेप्टिक टैंक देखकर पुलिस के उड़े होश बेटी को तुरंत बुलाया कोलकाता
हाइलाइट्स बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे रहे हैं. कोलकाता में एक फ्लैट की सेप्टिक टैंक से पुलिस को मांस के टुकड़े मिले हैं, जो सांसद के हो सकते हैं. पुलिस ने उसका सांसद अजीम की बेटी को कोलकाता बुलाया है, ताकि उनके डीएनए सैंपल मिलाए जा सकें. कोलकाता. बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे रहे हैं. कोलकाता में न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट उनकी हत्या कर दी गई थी. वहां उस फ्लैट से पुलिस को कुछ ऐसी चीज़ें मिली, जिससे उनके भी होश उड़ गए. इस हत्याकांड की जांच के लिए कोलकाता पहुंची ढाका पुलिस ने इसके बाद सांसद अजीम की बेटी को कॉल करके तुरंत कोलकाता आने के लिए कहा है. दरअसल पुलिस ने वहां कत्ल के सुराग की तलाश में सेप्टिक टैंक की जांच कराई तो वहां से मांस के कई टुकड़े और बाल बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि ये टुकड़े एमपी अजीम के ही हो सकते हैं. ढाका पुलिस ने उन टुकड़ों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. इसके साथ ही उनकी बेटी को भी कोलकाता बुलाया है, ताकि उनके डीएनए सैंपल मिलाए जा सकें. कसाई ने लाश के किए 80 टुकड़े, हल्दी-नमक लगाकर फेंका पुलिस ने सांसद के शव को टुकड़ों में काटने के आरोपी कसाई को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस कसाई ने बांग्लादेशी सांसद के शरीर को 80 टुकड़ों में काटा और उन्हें हल्दी के साथ मिलाकर न्यू टाउन के आसपास एक नहर सहित अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सेप्टिक टैंक से करीब 3.5 किलोग्राम मांस और कुछ बाल बरामद किए गए हैं. इन चीज़ों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये अनार की हैं या नहीं.’ यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को किस बीमारी का डर, शरीर के लक्षण क्या दे रहे संकेत, डॉक्टर्स ने क्या कहा? उन्होंने बताया कि पुलिस को शक था कि एमपी अनार का कत्ल करने के बाद उनका खून टॉयलेट के रास्ते बहाया गया होगा, यही सोच कर नाली और सेप्टिक टैंक की जांच की गई. रेमल तूफान ने मुश्किल किया काम इस बीच सीआईडी अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने मंगलवार को राजरहाट के पास एक मनोरंजन पार्क से सटी बागजोला नहर में तलाशी फिर शुरू की. इस तलाशी में मदद के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर हैं कि मानते नहीं! चीन को लेकर दिया ऐसा बयान, फिर मांगी माफी, BJP के अटैक से बैकफुट पर कांग्रेस कोलकाता पुलिस अधिकारियों ने पहले कहा था कि सोमवार को चक्रवात रेमल के बाद हुई भारी बारिश के कारण लाश के टुकड़ों को ढूंढना मुश्किल काम होगा. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इस अपराध को अंजाम दिए हुए 15 दिन से ज्यादा वक्त बीत गया है. लाश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था और कुछ हिस्से बागजोला नहर में फेंक दिए गए थे. इस बात का पूरा शक है कि उन्हें मछलियों ने खा लिया होगा.’ अनार की मौत की जांच के लिए ढाका पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कोलकाता शहर में है. इस हत्याकांड की जांच के सिलसिले में कोलकाता आए ढाका पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अगर अवामी लीग के सांसद के शरीर के अंग नहीं मिल सके तो आखिरी ऑप्शन के रूप में डीएनए टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अगर शरीर के अंग नहीं मिलते हैं, तो हम रक्त के नमूनों का डीएनए परीक्षण कराएंगे और पहचान स्थापित करने के लिए अनार के परिवार के सदस्यों में से किसी एक के डीएनए के साथ इसका मिलान करेंगे और इसके अनुसार मामले में जांच आगे बढ़ेगी.’ Tags: Bangladesh, Kolkata Police, Murder caseFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed