खुल गया बाजार में तेज गिरावट का राज! चार दिन में स्वाहा हो गए 4 लाख करोड़
खुल गया बाजार में तेज गिरावट का राज! चार दिन में स्वाहा हो गए 4 लाख करोड़
Share Market : मई के महीने में एक तरफ तो सूरज की तपिश बढ़ रही है तो दूरी ओर बाजार में निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये खाक हो गए. विदेशी निवेशकों ने मई महीने में सबसे ज्यादा पैसे भारतीय बाजार से निकाले हैं, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया.
हाइलाइट्स करीब 3 लाख करोड़ तो एक ही दिन में स्वाहा हो गए थे. सेंसेक्स भी 3 कारोबारी सत्र में करीब 1,500 अंक टूट चुका है. FIIs ने एशियाई बाजारों में सबसे ज्यादा पैसे भारत से निकाले हैं.
नई दिल्ली. रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में अचानक आ रही गिरावट का राज खुल गया है. सात समंदर पार से आई इस मुसीबत ने सिर्फ चार दिन में ही निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डुबा दिए. इसमें से करीब 3 लाख करोड़ तो एक ही दिन में स्वाहा हो गए थे. सेंसेक्स भी 3 कारोबारी सत्र में करीब 1,500 अंक टूट चुका है. बुधवार 29 मई को भी सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की गिरावट दिख रही है. निवेशक भी परेशान हैं कि आखिर लगातार हो रही बिकवाली की वजह क्या है. हम आपको इसकी असल वजह और उसका समाधान दोनों बताते हैं.
दरअसल, भारतीय शेयर बाजार जो मई से पहले तक विदेशी निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा मार्केट था, अब मोहभंग हो रहा है. आलम ये है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने एशियाई बाजारों में सबसे ज्यादा पैसे भारत से निकाले हैं. इसका दबाव घरेलू निवेशकों पर भी दिखा और बिकवाली शुरू हो गई. FII ने सिर्फ मई महीने में ही भारतीय बाजार से 2.89 अरब डॉलर (करीब 24 हजार करोड़ रुपये) निकाल लिए हैं. यह जनवरी, 2024 के बाद सबसे बड़ी निकासी भी है.
ये भी पढ़ें – कितनी है खान सर की नेट वर्थ, ‘सरस्वती’ के पुजारी ने अब तक कितनी ‘लक्ष्मी’ कमाई, क्या है उनका असली नाम?
पहले चढ़ा अब गिर रहा बाजार
मई की शुरुआत में तो भारतीय बाजार ने तेज छलांग लगाई, लेकिन महीना खत्म होते-होते गिरावट का सिलसिला पकड़ लिया. मई के पूरे महीने की बात करें तो सेंसेक्स 0.9 फीसदी और निफ्टी 1.25 फीसदी चढ़ चुका है. एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का बाजार 5.8 फीसदी, दक्षिण कोरिया में 1.1 फीसदी, इंडोनेशिया का 0.3 फीसदी चढ़ा है. इसके उलट चीन के शंघाई बाजार में 2 फीसदी और जापान के निक्केई में 1 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
कहां से कितना पैसा निकाला
विदेशी निवेशकों ने सबसे ज्यादा भारत से पैसे निकाले हैं. इसके बाद 70 करोड़ डॉलर इंडोनेशिया से, 41.5 करोड़ डॉलर वियतनाम से, थाईलैंड से 21 करोड़ डॉलर और फिलीपींस के बाजार से 5.8 करोड़ डॉलर की निकासी की है. इसके उलट जापान में सबसे ज्यादा 63 हजार करोड़, ताइवान में 52 हजार करोड़ और दक्षिण कोरिया में 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है.
निवेशकों को कितना नुकसान
बाजार में लगातार आ रही इस गिरावट से निवेशकों को लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल पूंजीकरण 23 मई को जहां 420.22 लाख करोड़ रुपये था, वहीं 28 मई को यह गिरकर 416.92 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इस तरह करीब 3.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. वह भी महज 4 कारोबारी सत्र के दौरान ही.
Tags: BSE Sensex, Business news, Investment tips, Share market, Stock market todayFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed