Smart Library: एक लाख स्टूडेंट्स पासआउट 4 शिक्षा मंत्री और 5 कुलपति बदले अब CM का इंतजार

Rajasthan University News: राजस्थान विश्वविद्यालय में 15 करोड़ की लागत से स्‍मार्ट लाइब्रेरी बनकर तैयार है. अब इस लाइब्रेरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय का इंतजार है, ताकि उद्घाटन हो सके.

Smart Library: एक लाख स्टूडेंट्स पासआउट 4 शिक्षा मंत्री और 5 कुलपति बदले अब CM का इंतजार
रिपोर्ट: लोकेश कुमार ओला जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में नई लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने के इंतजार करते हुए एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स बीते 4 वर्षों में पासआउट हो चुके हैं. इतना ही नहीं जल्द लाइब्रेरी शुरू करने का दावा करते हुए चार उच्च शिक्षा मंत्री और पांच कुलपति तक बदल गए, लेकिन अभी तक लाइब्रेरी शुरू नहीं हुई. अब बीते एक महीन से लाइब्रेरी बनकर तैयार है और अब यह उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़ी है. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा समय देने के बाद ही लाइब्रेरी के उद्घाटन की तिथि तय होगी. हालांकि स्मार्ट लाइब्रेरी को 9 महीने में तैयार होना था, लेकिन 75 महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाई. विश्वविद्यालय में 7 जुलाई 2016 को भाजपा सरकार में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ और कुलपति जेपी सिंघल ने स्मार्ट लाइब्रेरी के भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया था. लाइब्रेरी भवन का काम शुरू होने के बाद कालीचरण सराफ, किरण माहेश्वरी, भंवर सिंह भाटी के बाद अब राजेंद्र यादव चौथे उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं, आरयू में जेपी सिंघल, राजेश्वर सिंह, प्रो. आरके कोठारी, प्रो. जेपी यादव के बाद प्रो. राजीव जैन पांचवें कुलपति का पदभार संभाले हुए हैं, लेकिन अभी भी लाइब्रेरी शुरू नहीं हो सकी. जबकि सभी ने अपने कार्यकाल में लाइब्रेरी शुरू करने का दावा किया था. राजस्थान विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला ने बताया कि 2018 में राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, तब लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करने का सपना देखा था. अब रिसर्च कर रहा हूं, लेकिन अभी भी लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने का इंतजार ही है. 15 करोड़ की लागत से तैयार हुई है लाइब्रेरी राजस्थान विश्विद्यालय में तकरीबन 15 करोड़ की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. लाइब्रेरी को पूर्ण रूप से डिजिटल करने के लिए एमएसआर फंड से 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड जारी किया गया था. वहीं, लाइब्रेरी के साथ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा भी स्थापित की गई है जिसका भी उद्घाटन होना है. पूरी तरह से डिजिटल होगी लाइब्रेरी लाइब्रेरी 3 करोड़ के अतिरिक्त बजट से लाइब्रेरी से पूर्णत: कंप्यूटराइज किया जायेगा. जिससे छात्रों को पुस्तकों की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. विशेष रूप से शोधार्थी विद्यार्थियों के लिए हजारों रुपए के शोध पत्र, कंटेंट निशुल्क उपलब्ध होगा. लाइब्रेरी में रखी सारी पुस्तकें ऑनलाइन होंगी, एक क्लिक करते ही कौन सी पुस्तक कहां रखी है सब जानकारी मिलेगी. साथ ही लाइब्रेरी में एक हजार स्टूडेंट्स की सिटिंग तैयार की गई है. राजस्थान विश्विद्यालय के छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने बताया कि चुनाव से पहले भी लाइब्रेरी के उद्घाटन के लिए प्रयासरत रहा हूं. कुलपति से बात करके जल्द ही छात्र हित में सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन करवाया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Ashok Gehlot, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 13:04 IST