बिजली कटने के डर से बांग्लादेश ने चुकाया 3758 करोड़ बकाया गारंटी भी दी
Bangladesh Electricity Payment : बांग्लादेश ने लंबे समय से बकाए अडानी समूह के पैसों भुगतान कर दिया है. साथ ही 2 महीने के बिल के बराबर एक गारंटी पत्र भी सौंपा है. बकाया भुगतान नहीं होने पर कंपनी ने पिछले साल बिजली सप्लाई रोक दी थी.
