5000 रुपये किलो घी बेच रहे नितिन कामत! साल में सिर्फ 12 बार बनता है प्रोडक्‍ट

Full Moon Ghee : अगर आपको 5 हजार रुपये का एक किलोग्राम घी मिल रहा हो तो उसे खरीदेंगे. अगर जवाब हां है तो इसमें कुछ खास बात भी होनी चाहिए. इसे हकीकत कर दिखाया है एक कंपनी ने जिसका दावा है कि इस घी को फुल मून की रात में बनाया जाता है.

5000 रुपये किलो घी बेच रहे नितिन कामत! साल में सिर्फ 12 बार बनता है प्रोडक्‍ट