भाभी के कहने पर महिला ने दिखाई होशियारी अब पीछे पड़ीं इजराइली सुरक्षा एजेंसी
भाभी के कहने पर महिला ने दिखाई होशियारी अब पीछे पड़ीं इजराइली सुरक्षा एजेंसी
गुजरात के आणंद मूल की रहने वाली यह महिला इन दिनों इजराइल की सुरक्षा एजेंसियों ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है. साथ ही, इस भारतीय महिला को लेकर इजराइल के सभी इमीग्रेशन इंट्री प्वाइंट्स को सतर्क किया गया है. कौन है यह भारतीय महिला और क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Delhi Airport: गुजरात के आणंद में रहने वाली हेतल बेन की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी. पति-पत्नी मिलकर जितना भी कमाते थे, उससे परिवार का भरण पोषण बहुत मुश्किल से हो रहा था. अपनी इस गरीबी से निजात पाने के लिए उसने इजराइल में रहने वाली भाभी को फोन किया. अपनी नंद की आपबीती सुन भाभी को तरस आ गया और उसने हेतल बेन को इजराइल आने की सलाह दे डाली.
हेतल की भाभी ने उसे दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित ओम साई केयर टेकर ट्रेनिंग सेंटर में जाकर संपर्क करने के लिए कहा. अपनी भाभी की सलाह पर हेतल इंस्टीट्यूट पहुंच गई, जहां उसकी मुलाकात रिचा नंदा नामक महिला से हुई. बातचीत तय होने के बाद रिचा नंदा ने न केवल हेतल के पासपोर्ट की व्यवस्था की, बल्कि इजराइल जाने के लिए सभी संबंधित दस्तावेज की व्यवस्था भी की. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में ज्वैलरी पर करते थे हाथ साफ, विदेश से आईं बुजुर्ग महिला होतीं थी निशाने पर, दो गिरफ्तार… फ्लाइट में विदेश से आईं बुजुर्ग महिला मुसाफिरों के बैग से ज्वैलरी चोरी करने वाले एक गिरोह के दो लोगो को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी तादाद में ज्वैलरी बरामद की गई है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें .
इसलिए हेतल को इजरालइ ने किया ब्लैक लिस्ट
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, रिचा नंदा की मदद से 2012 में हेतल आईजीआई एयरपोर्ट से इजराइल के लिए रवाना हो गई. हेतल इजराइल में करीब दस सालों तक रही. 2023 में ओवर स्टे के चलते हेतल को इजराइली सुरक्षा एजेंसियों ने ब्लैक लिस्ट कर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया. दिल्ली पहुंचने के बाद वह वापस अपने घर आणंद चली गई.
करीब दो तीन महीने शांत बैठने के बाद एक बार फिर इजराइल जाने का प्लान बनाने लगी. लेकिन, ब्लैक लिस्ट होने के चलते उसके लिए इजराइल जा पाना लगभग असंभव हो गया था. इस समस्या का समाधान निकालने के मकसद से हेतल ने एक बार फिर रिचा नंदा से मुलाकात की. इस बार रिचा नंदा ने हेतल को रमेश शर्मा नाम के एक एजेंट का नंबर देकर उससे संपर्क करने को कहा. यह भी पढ़ें: विदेशी शख्स को देख ठनका प्रोफाइलर का माथा, एक-एक कर खंगाले गए सभी बैग, और खुली की खुली रह गईं सबकी आंखें… इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस विदेशी शख्स ने एक दो नहीं, बल्कि कई ऐसी हरकतें कीं, जिनकी वहज से सीआईएसएफ इंटेलीजेंस की निगाह उस पर टिक गईं. कुछ देर नजर रखने के बाद इस शख्स को चेक-इन एरिया में तलाशी के लिए रोका गया. और तलाशी के दौरान जो निकला… जानने के लिए लिए क्लिक करें.
आखिर इजराइल पहुंचने में कामयाब रही हेतल
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, अप्रैल 2024 में हेतल में एजेंट रमेश शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान, रमेश शर्मा ने उसे इजराइल भेजने का भरोसा दे दिया. इस काम के एवज में रमेश शर्मा ने छह लाख रुपए की मांग की. रुपए मिलने के बाद रमेश में हेतल के लिए फर्जी दस्तावेजों का इंतजाम किया और इन्हीं दस्तावेजों की मदद से हेतल को इजराइल के तेल अवीव शहर के लिए रवाना कर दिया गया.
रमेश की मदद से हेतल तेल अवीव एयरपोर्ट तक पहुंचने में तो कामयाब हो गई, लेकिन इमीग्रेशन जांच के दौरान उसकी पोल खुल गई और उसको एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. दिल्ली पहुंचने के बाद हेतल को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान रमेश शर्मा का नाम आया, जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने इस एजेंट की तलाश में छापेमारी करना शुरू कर दी. यह भी पढ़ें: जेद्दा जाने के लिए पहुंचा दिल्ली एयरपोर्ट, वैध वीजा-पासपोर्ट होने के बाद भी हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला… आईजीआई एयरपोर्ट से जेद्दा जा रहे ज़ैनुल आबेदीन का पासपोर्ट और वीजा पूरी तरह से वैद्य था, बावजूद इसके उसे आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. ज़ैनुल की गिरफ्तारी की क्या वजह थी, जानने के लिए क्लिक करें.
गिरफ्त में आया मामले का मास्टर माइंट
एजेंट रमेश की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर राज कुमार, एसआई मुकेश, महिला सब इंस्पेक्टर सरोज और महिला हेडकॉन्स्टेबल प्रमोद शामिल थीं. वहीं, हेतल की गिरफ्तारी के बाद पता चलते ही एजेंट रमेश फरार हो गया. जिसके बाद, पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का ठिकाना खोल निकाला.
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि आरोपी रमेश शर्मा को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी रमेश शर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले की तफ्तीश अभी जारी है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Crime News, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed