गौतम अडाणी का मास्टर प्लान! बजार में निवेश करेंगे 83 लाख करोड़ रुपये
गौतम अडाणी का मास्टर प्लान! बजार में निवेश करेंगे 83 लाख करोड़ रुपये
Adani Investment : अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बुधवार को भारतीय कॉरपोरेट जगत के सबसे बड़े निवेश का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनकी कंपनी एनर्जी सेक्टर में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी.
हाइलाइट्स अडाणी समहू दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क बना रहा. सोलर के साथ विंड एनर्जी सेक्टर में भी बड़े निवेश की तैयारी. हाईड्रोजन एनर्जी बनाने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांंट लगाएंगे.
नई दिल्ली. अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने देश में सबसे बड़े निजी निवेश का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बिजली पैदा करने के लिए अगले कुछ साल में उनकी कंपनी 100 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. यह पैसा सूरज की रोशनी से बिजली बनाने के लिए सोलर पार्क बनाने, हवा से बिजली बनाने के लिए पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने और ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में इस्तेमाल किया जाएगा. अडाणी समूह बड़ी संख्या में विंड पावर टरबाइन और सोलर पैनल्स की खरीदारी भी करेगा.
ग्रीन हाइड्रोजन जिसे भविष्य का ईंधन भी कहा जाता है, इसका उत्पादन पानी से हाइड्रोजन को अलग करके किया जाता है. इस हाइड्रोजन के जलने से बड़ी मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो पूरी तरह क्लीन एनर्जी होती है. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने के लिए इलेक्ट्रोलाइजर्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह तकनीक कार्बन का उत्सर्जन घटाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इसका इस्तेमाल इंडस्ट्री के साथ ट्रांसपोर्टेशन में भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें – कमाई के किंग निकले कोहली, बने 2023 के सबसे महंगे सेलिब्रिटी, 10वें से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंचे शाहरुख
क्या बोले गौतम अडाणी
अडाणी समहू के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, भारत का इन्फ्रा सेक्टर बड़े बदलाव से गुजर रहा है. यह आने वाले कई दशकों तक भारत के विकास का रास्ता खोलेगा. भारत में निवेश बीते 10 साल में दोगुना हो चुका है. पहले यह जीडीपी का 1.6 फीसदी था, जो अब 3.3 फीसदी पहुंच गया है. कॉरपोरेट टैक्स भी 30 फीसदी से गिरकर 22 फीसदी पर आ गया. निवेश की इस कड़ी में अडाणी समूह भी अगले कुछ साल में 100 डॉलर का निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है.
बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी पार्क
अडाणी ने कहा, गुजरात के कच्छ जिले में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी पार्क बन रहा है. यहां 30 गीगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जो साल 2030 तक बढ़कर 50 गीगावाट पहुंच जाएगा. दुनियाभर में एनर्जी ट्रांजिशन का मार्केट बढ़ रहा. यह 2023 तक जहां 3 ट्रिलियन डॉलर का था, वहीं 2030 तक बढ़कर 6 ट्रिलियन डॉलर और 2050 तक हर 10 साल में दोगुना होता जाएगा. सिर्फ भारत में ही 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूवेबल एनर्जी की क्षमता पहुंच जाएगी. इसके लिए हर साल 150 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी. इससे लाखों की संख्या में नौकरियां भी पैदा होंगी.
इन कंपनियों का तगड़ा भविष्य
गौतम अडाणी के भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर के सबसे बड़े निवेश की घोषणा करने के साथ ही समूह की एनर्जी से जुड़ी कंपनियों का भविष्य भी चमकदार दिखने लगा है. कोल और थर्मल पावर से बिजली बनाने वाली अडाणी पावर लिमिटेड, इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी अडाणी पावर सॉल्यूशंस और रिन्यूवेबल एनर्जी कंपनीअडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को भविष्य में इस निवेश से सबसे ज्यादा फायदा मिलने का अनुमान है. जाहिर है कि इन कंपनियों के शेयरों में भी आगे तगड़ा उछाल आने की संभावना है.
Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani, Investment schemeFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed