दिल्‍ली में बनेगा एक और एक्‍सप्रेसवे 2 लाख वाहनों को मिलेगा जाम से छुटकारा

Delhi New Expressway : दिल्‍ली वालों को जल्‍द एक और एक्‍सप्रेसवे की सौगात मिलेगी. सरकार ने इसके लिए भूमि अधिग्रहण करने का आदेश भी जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि एक साल के भीतर यह एक्‍सप्रेसवे तैयार हो जाएगा, जिसका फायदा 2 लाख वाहन चालकों को मिलेगा.

दिल्‍ली में बनेगा एक और एक्‍सप्रेसवे 2 लाख वाहनों को मिलेगा जाम से छुटकारा
हाइलाइट्स दक्षिण-पश्चिम जिले के डीएम को जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी हो गया है. दिल्‍ली के नजफगढ़ रोड पर बनने वाला एक्‍सप्रेसवे ग्‍वाल पहाड़ी गांव से शुरू होगा. 9 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे से रोजाना 2 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा. नई दिल्‍ली. राजधानी दिल्‍ली को जाम मुक्‍त बनाने के लिए ताबड़तोड़ एक के बाद एक प्रोजेक्‍ट लांच किए जा रहे हैं. इस साल द्वारका एक्‍सप्रेसवे शुरू होने के बाद गुरुग्राम तक का सफर काफी आसान हो गया और पहले जिस दूरी को तय करने में घंटेभर लग जाते थे, वह अब 20 मिनट में पूरा हो जाता है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दिल्‍ली सरकार एक और प्रोजेक्‍ट लांच करने जा रही, जिसका फायदा दिल्‍ली से फरीदाबाद-गुरुग्राम रूट पर जाने वालों को मिलेगा और दिल्‍ली बॉर्डर पर लगने वाला जाम भी खत्‍म हो जाएगा. दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव नरेश कुमार ने दक्षिण-पश्चिम जिले के डीएम को जमीन अधिग्रहण का आदेश भी जारी कर दिया है और इस रूट को साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्‍य है. 8.8 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे को 6 लेन का बनाया जाएगा, ताकि वाहनों की आवाजाही तेज हो सके. अभी यह 2 लेन की सड़क है, जिस पर रोजाना घंटों का जाम लगता है. ये भी पढ़ें – ₹40000000000000 का पड़ेगा राहुल गांधी का एक वादा! इतनी तो देश की कुल कमाई भी नहीं, कहां से आएगा पैसा? कहां से कहां तक बनेगा एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली के नजफगढ़ रोड पर बनने वाला यह एक्‍सप्रेसवे ग्‍वाल पहाड़ी गांव से शुरू होकर अंधेरी मोड़ तक जाएगा. गुरुग्राम-फरीदाबाद रूट पर बनने वाले इस 6 लेन के एक्‍सप्रेसवे से आवाजाही आसान हो जाएगी. अभी यह रूट 2 लेन का है, जिसकी चौड़ाई 7.5 से 10 मीटर है. यही कारण है कि इस रूट पर प्रतिदिन घंटों का जाम लगता है, खासकर दिल्‍ली की तरफ. 2 लाख वाहन चालकों को फायदा करीब 9 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे के तैयार होने से रोजाना करीब 2 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा. अभी ग्‍वाल पहाड़ी-अंधेरिया मोड़ रोड से रोजाना करीब 1 लाख वाहन दिल्‍ली में प्रवेश करते हैं और लगभग इतने ही लोग गुरुग्राम की तरफ भी जाते हैं. इतने हैवी ट्रैफिक की वजह से दिल्‍ली बॉर्डर पर रोजाना लंबा जाम लग जाता है. नया एक्‍सप्रेसवे बन जाने से इन 2 लाख वाहन चालकों का समय बचेगा. कैसा होगा नया एक्‍सप्रेसवे नया एक्‍सप्रेसवे करीब 30 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जो 6 लेन का होगा. हर तरफ 3 लेन की सड़क होगी और इसकी कुल लंबाई करीब 8.8 किलोमीटर रहेगी. एक्‍सप्रेसवे के लिए 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके लिए शहरी विकास फंड से दिल्‍ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) को 50 करोड़ का फंड जारी भी कर दिया गया है. एक्‍सप्रेसवे से क्‍या-क्‍या फायदे नया एक्‍सप्रेसवे तैयार होने के बाद दिल्‍ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक और आसान हो जाएगा. इसका फायदा रोजाना सफर करने वालों को तो मिलेगा ही, रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की ढुलाई भी आसान हो जाएगी. इससे कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा. चौड़ी सड़क और वनवे रूट होने से दुर्घटनाओं को रोकने में भी आसानी होगी. Tags: Business news, Delhi gurugram, Expressway New Proposal, Traffic JamFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed