अरविंद केजरीवाल की AAP ने इस नेता पर फोड़ा हार का ठीकरा किया निलंबित
अरविंद केजरीवाल की AAP ने इस नेता पर फोड़ा हार का ठीकरा किया निलंबित
लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सातों सीटों पर मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. लक्ष्मी नगर विधानसभा से विधायक रह चुके आप के इस नेता पर चुनावों में पार्टी के खिलाफ गतिविधियां करने का आरोप है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद जहां जीतने वाली पार्टी सरकार बनाने की तैयारियों में लग गई है, वहीं हारने वाली पार्टियों ने हार का गम गलत करने के लिए एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बाद दिल्ली की सातों सीटों पर मुंह की खाने वाली आम आदमी पार्टी ने हार का ठीकरा अपने ही नेता पर फोड़ दिया है. आप ने अपनी पार्टी के पूर्व विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक गोपाल राय की ओर से आम आदमी पार्टी के लेटर हेड पर जारी किए गए आदेश में लक्ष्मी नगर से छठी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक रहे नितिन त्यागी की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सस्पेंड कर दी है. अब नितिन त्यागी आप के सदस्य नहीं रहेंगे.
गोपाल राय की ओर से जारी किए गए सस्पेंशन लेटर में कहा गया है कि नितिन त्यागी को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एंटी पार्टी गतिविधयों में लिप्त पाया गया. जिसके बाद उनकी पार्टी ने उनके सदस्य के रूप में सदस्यता को भंग करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं पार्टी की ओर से की जाने वाली कार्रवाई अभी लंबित है जो नेता के खिलाफ जारी रहेगी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में बंद हैं. वहीं दिल्ली में मिली हार के बाद पार्टी अपने स्तर पर न केवल मंथन कर कार्रवाई कर रही है, बल्कि कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के बावजूद अब चुनावी हार मिलने पर मतभेद की खबरें भी उड़ रही हैं.
कौन हैं नितिन त्यागी
नितिन त्यागी आम आदमी पार्टी के सदस्य थे और इन्होंने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की ओर से 2015 में लक्ष्मी नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में त्यागी को जीत हासिल हुई और वे विधायक चुनकर दिल्ली विधानसभा में पहुंचे. नितिन त्यागी ने 2020 तक अपना कार्यकाल पूरा किया और आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. त्यागी आम आदमी पार्टी के काफी पढ़े लिखे उम्मीदवार थे जो मेरठ से आते हैं.
त्यागी पर आरोप है कि लोकसभा चुनावों के दौरान स्वाति मालीवाल बनाम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार का मामला सामने आने के बाद इन्होंने स्वाति मालीवाल का साथ दिया था. साथ ही आम आदमी पार्टी को लेकर चुनावों में भी बयानबाजी की थी.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Delhi newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 13:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed