सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में सिंदुधुर्ग पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए ठेकेदार जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को आरोपी बनाया है. वहीं भारतीय नौसेना ने कहा-नौसेना ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की वजहों की तुरंत जांच करने और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत और पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाने के लिए एक टीम तैनात की है.
आरोपियों की कंपनी को ही शिवाजी महाराज का पुतला बनाने और लगाने का काम दिया गया था. सीएम एकनाथ शिंदे ने जांच के आदेश भी दिए हैं और कहा है कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा फिर से स्थापित की जाएगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने के केस में स्थानीय पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109,110,125,318 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है. वहीं इस पर नौसेना की ओर से बयान जारी किया गया है कि राज्य सरकार और संबंधित विशेषज्ञों के साथ नौसेना ने इस दुर्घटना के कारण की तुरंत जांच करने और जल्द से जल्द मूर्ति की मरम्मत और फिर से स्थापित करने के लिए लिए एक टीम की नियुक्ति की है. Indian Navy notes with deep concern the damage caused this morning to the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj that was unveiled on Navy Day on December 3, 2023, as a dedication to the citizens of Sindhudurg. Along with the State Government and concerned specialists, the Navy…
— ANI (@ANI) August 26, 2024
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पीएम मोदी ने ही इस प्रतिमा का अनावरण किया था. नौसेना दिवस के मौके पर 35 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई गई थी. लेकिन महज आठ महीने में ही प्रतिमा ढह गई, जिसे लेकर शिवसैनिक भड़क उठे. विपक्षी दलों ने इसे लेकर सीधे सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि मूर्ति में घटिया मटीरियस का इस्तेमाल कियागया था और इसीलिए यह ढह गई.
Tags: Eknath Shinde, Maharashtra election 2024, Narendra modi, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 08:28 IST