यूक्रेन के आसमान में UFO दिखने का चौंकाने वाला दावा जानें क्या बाेले वैज्ञानिक
यूक्रेन के आसमान में UFO दिखने का चौंकाने वाला दावा जानें क्या बाेले वैज्ञानिक
यूक्रेन के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के मेन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी ने एक आधिकारिक रिपोर्ट जारी कर चौंका दिया. इस रिपोर्ट में कहा गया कि राजधानी कीव के ऊपर आसमान अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं ‘यूएफओ‘ को देखा जा रहा है. अभी तक उनकी ठीक से पहचान नहीं हो पाई है. ऐसे में यूक्रेनी खगोलविदों को समझ नहीं आ रहा कि ये एलियंस हैं या फिर दुश्मन देश की कोई चाल है?
कीव. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक आश्चर्यजनक दावा किया गया है. यूक्रेन के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के मेन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी ने इसको लेकर उन्होंने एक आधिकारिक रिपोर्ट जारी कर चौंका दिया. इस रिपोर्ट में कहा गया कि राजधानी कीव के ऊपर आसमान अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं ‘यूएफओ‘ को देखा जा रहा है. अभी तक उनकी ठीक से पहचान नहीं हो पाई है. ऐसे में यूक्रेनी खगोलविदों को समझ नहीं आ रहा कि ये एलियंस हैं या फिर दुश्मन देश की कोई चाल है? अमेरिका की खुफिया एजेंसी भी इस पर नजर रख रही है.
यूक्रेनी खगोलविदों ने कीव और आसपास के इलाकों में कम दृश्यता वाली वस्तुओं की निगरानी की बात कही है, जिनकी रफ्तार काफी ज्यादा रहती है. कीव और दक्षिण में करीब 75 मील की दूसरी पर स्थित विनारिवका गांव में लगे वेदर स्टेशनों से इनका निरीक्षण किया गया, लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. यूक्रेनी खगोलविदों ने इन तथाकथित यूएफओ को दो प्रकारों में विभाजित किया है. ब्रह्मांडीय और अज्ञात शक्ति को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है, हालांकि इसको लेकर चल रहे युद्ध के बारे में कोई संदर्भ नहीं दिया है.
यूक्रेन के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के मेन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी द्वारा आश्चर्यजनक दावों वाला एक पेपर प्रकाशित किया गया है. अज्ञात क्षेत्र की घटनाओं के अवलोकन पेपर में खगोलविदों ने कहा कि कीव में दो उल्का अवलोकन स्टेशनों और पास के विनारिवका गांव से यूएफओ का पता लगाया गया है. इसको लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कहा कि ये उड़ने वाली वस्तुएं पहचानने के लिए बहुत क्षणिक हैं, जो कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध में इस्तेमाल किए जा रहे विमान और ड्रोन के उपयोग की ओर इशारा करती हैं.
सरकारी एजेंसियां ऐसी घटनाओं को यूएपी यानी अज्ञान हवाई घटना के रूप में संदर्भित करती हैं. टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि हम बड़ी संख्या में वस्तुओं का निरीक्षण करते हैं और हम उन्हें हर जगह देखते हैं. रिसर्च करने वाली टीम ने इस इसे दो कैटेगरी में बांटा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Russia ukraine war, Space scientistsFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 23:08 IST