दिल्ली-NCR में सर्किल रेट बढ़ने से पहले प्रॉपर्टी खरीदने का शानदार मौका

Property News: दिल्ली-एनसीआर में डीडीए की 39, 573 फ्लैट वाली स्कीम लॉन्च होने के बाद GDA भी दिवाली से पहले एक बाद एक नई आवासीय स्कीम लॉन्च कर रही है. गाजियाबाद में सर्किल रेट बढ़ने से पहले खरीदारों के लिए फ्लैट खरदीने का यह सबसे बढ़िया मौका है.

दिल्ली-NCR में सर्किल रेट बढ़ने से पहले प्रॉपर्टी खरीदने का शानदार मौका
Property News: गाजियाबाद में बहुत जल्द ही नए सर्किल रेट से जमीन, मकान, दुकान और फ्लैट की खरीद-बिक्री शुरू हो जाएगी. गाजियाबाद के डीएम नए सर्किल रेट लागू करने को लेकर लगातार बैठकों का दौर कर रहे हैं. बुधवार को भी इस सिलसिले में डीएम ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी. अधिकारियों की मानें तो दिवाली से पहले नए सर्किल रेट से रजिस्ट्री शुरू हो सकती है. 15 सितंबर के बाद कभी भी गाजियाबाद में सर्किल रेट बढ़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप नए सर्किल रेट लागू होने से पहले गाजियाबाद में जमीन, मकान, दुकान और फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए सबसे बढ़िया है. क्योंकि, नए सर्किल रेट लागू हो जाने के बाद रजिस्ट्री कराएंगे तो आपको एक से डेढ़ लाख रुपये ज्यादा लग सकता है. ऐसे में आपके सामने बढ़िया मौका है कि अगर आप लाख-डेढ़ लाख रुपये बचाना चाहते हैं तो अभी ही जीडीए की स्कीम का फायदा उठाकर कम दाम पर रजिस्ट्री करा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखकर जीडीए तकरीबन हर सप्ताह एक के बाद एक नई स्कीम लॉन्च कर रही है. बुधवार को भी जीडीए ने 1500 फ्लैट की एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसमें वन बीएचके, टू-बीएचके और थ्री बीएचके 1500 फ्लैट्स हैं. सस्ती दरों पर फ्लैट खरीदने का शानदार मौका जीडीए बीते कुछ दिनों से अपनी विभिन्न योजानाएं खासकर बापूधाम आवासीय योजना में खाली पड़े फ्लैट की बिक्री तेज कर दी है. बुधवार को जीडीए ने पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहद पांच स्कीम के फ्लैट के 1500 फ्लैट बेचने का फैसला किया है. खास बात यह है कि इसमें जीडीए अधिकारी खुद फ्लैट साइट पर मौजूद रहेंगे और ग्राहकों के हर तरह के प्रश्न का जवाब देंगे. Ground Report: ऐसा शहर, जिस पर लग गई अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी की ‘नजर’, जानें मिलेनियम सिटी की लाचारगी और बेबसी की कहानी जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के मुताबिक, कई आवंटियों की तरफ से शिकायत आ रही थीं कि फ्लैट लेने में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग रहा है. ऐसे में ग्राहकों की शिकायत को देखते हुए अब कैंप लगाने का फैसला किया गया है. जीडीए बापूधाम के 2बीएचके, 3 बीएचके फ्लैट, मिनी एमआईजी और एलआईजी फ्लैट के साथ-साथ इंद्रप्रस्थ योजना के वन, टू और थ्री बीएचके फ्लैट, कोयल एन्कलेव योजना के वन और टू बीएचके फ्लैट और मोदी नगर के ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेचने जा रही है. पहले आओ, पहले पाओ के तहत खरीदें फ्लैट पर जाकर शिविर लगाकर ये फ्लैट्स बेचेंगे और एक महीने के अंदर फिलहाल अपनी 5 से 7 योजनाओं में खाली पड़े फ्लैट्स को शिविर लगाकर बेचने जा रही है. बता दें कि गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गाजियाबाद की सभी संपत्तियों के सर्किल दरों को नए सिरे निर्धारित किया जा रहा है. इसके लिए बुधवार को डीएम ने समीक्षा बैठक की है. बता दें कि डीडीए ने हाल ही में दिल्ली के विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत 39 हजार 573 फ्लैट वाली स्कीम लॉन्च की थी. Tags: Ghaziabad News, Own flat, Property marketFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed