MBBS के लिए कौन सा कॉलेज सबसे बेस्ट जहां हर छात्र लेना चाहता है एडमिशन
MBBS के लिए कौन सा कॉलेज सबसे बेस्ट जहां हर छात्र लेना चाहता है एडमिशन
MBBS Admission: क्या आपको पता है कि जिस नीट परीक्षा (NEET Exams) को लेकर देश में इतना हंगामा हुआ था, उस परीक्षा के टॉपर्स (NEET Toppers) इन दिनों कहां एडमिशन ले रहे हैं? अगर नहीं पता है, तो आप यह रिपोर्ट पढ़िए. अधिकतर नीट टॉपर देश के जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज सबसे बेस्ट है.
MBBS Admission, NEET Toppers: नीट के रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग चल रही है. नीट परीक्षा क्वालिफाइ करने वाले उम्मीदवार एमबीबीएस समेत अपनी रैंक के हिसाब से कॉलेज व कोर्सेज का चुनाव कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि नीट परीक्षा टॉप करने वाले अभ्यर्थी कहां एडमिशन लेना चाहते हैं और उनकी पहली पसंद कौन सा कॉलेज है? आखिर ये टॉपर्स कहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं?
कौन सा कॉलेज है पहली पसंद
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी एमसीसी (MCC) ने नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहले राउंड के रिजल्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस बार भी नीट टॉपर्स की पहली पसंद दिल्ली का एम्स ही बना हुआ है. तमाम नीट टॉपर्स ने एम्स को अपनी पहली पसंद के रूप में सेलेक्ट किया है. इस बार नीट के टॉप 100 में से 68 उम्मीदवारों ने दिल्ली एम्स में एडमिशन लिया है, इसमें भी खास बात यह है कि ऑल इंडिया रैंक के एक से लेकर 37 तक के उम्मीदवारों ने एम्स दिल्ली को पहली पसंद के रूप में लॉक किया है.
किसने कहां लिया एडमिशन
एम्स दिल्ली के बाद नीट के उम्मीदवारों की दूसरी पसंद बना जिपमर मेडिकल कॉलेज. टॉपर्स लिस्ट में 38, 49, 53, 64, 66, 71, 73, 74, 82, 84, 85, 90 रैंक वाले नीट टॉपर्स ने इस कॉलेज का चुनाव किया है. वहीं 52 वीं रैंक वाले नीट टॉपर ने मुंबई के सेठ जीएस मेडकिल कॉलेज का च्वाइस किया है. तीसरे नंबर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली हैं. नीट में ऑल इंडिया रैंक 54 55 59 62 व 88 लाने वालों ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली पसंद किया है. 56 और 76 रैंक वाले अभ्यर्थियों ने एम्स जोधपुर को एडमिशन के लिए चुना है. 79 रैंक वाले ने एम्स भोपाल को पसंद किया है. 63 और 80 रैंक वालों ने अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज का चुनाव किया है. 68 रैंक लाने वाले अभ्यर्थी ने सूरत के सरकारी मेडिकल कॉलेज को चुना है. 78 रैंक पाने वाले ने एमपी शाह मेडिकल कॉलेज गुजरात को फर्स्ट च्वाइस के रूप में लॉक किया है. टॉप 100 रैंक वाले उम्मीदवार ने मद्रास मेडिकल कॉलेज का चुनाव किया है.
Tags: Admission Guidelines, Aiims doctor, MBBS student, NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed