चारधाम यात्रा का सफर होने जा रहा है आसान रोपवे का काम शुरू होने की आ गई डेट
एनएचएआई की रोपवे निर्माण कंपनी एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ बताते हैं कि सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश में केदारनाथ रोपवे के टेंडर के बाद काम भी कंपनी को अवार्ड कर दिया गया है. यानी काम शुरू करने का समय तय हो गया है.
