कोलकाता IB में ज्वाइन करने के लिए रोहिंग्या भाषा का ज्ञान जरूरी
कोलकाता IB में ज्वाइन करने के लिए रोहिंग्या भाषा का ज्ञान जरूरी
ROHINGYA ISSUE: बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल की सीमा में बड़ी संख्या में रोहिंग्या समुदाय के लोगों की अवैध घुसपैठ होती है. ऐसे में उन पर नजर रखने के साथ ही पूछताछ करने के लिए रोहिंग्या भाषा को जानने वाले अधिकारियों की जरूरत है. बांग्लादेश में रिजीम चेंज के ऑपरेशन में पाकिस्तान का हाथ है, यह तो साफ हो गया है कि कैसे ISI ने इस पूरे खेल को रचा. ISI ने अपनी मौजूदगी को बड़े तेजी से कॉक्स बाजार के रिफ्यूजी कैंप में बढ़ाया है. रोहिंग्या संगठनों के कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों के साथ रिश्ते जगजाहिर हैं. इनकी पहचान और रोकथाम बहुत जरूरू है.