क्या आप भी चलाते हैं स्‍पीड से गाड़ी यह डेटा देख लें कभी नहीं करेंगे यह गलती

Road Accident News- नितिन गडकरी ने राज्यसभा में बताया 2024 में भारत में 1 लाख 80 हज़ार सड़क हादसों में मौतें हुईं, जिनमें 70 फीसदी तेज रफ्तार के कारण थीं. डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी स्पीड बढ़ने पर खतरे की चेतावनी दी.पिछले पांच सालों में ओवर स्पीडिंग का ग्राफ लगातार ऊपर ही चढ़ा है. 2022 में तो ये 71 फीसदी तक पहुंच गया था.

क्या आप भी चलाते हैं स्‍पीड से गाड़ी यह डेटा देख लें कभी नहीं करेंगे यह गलती