177500 रुपये महीने की नौकरी पाने का मौका तुरंत कर दें अप्‍लाई

Sarkari Jobs in UP: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. उत्‍तर प्रदेश के यूपी स्‍टेट इंस्‍टीटयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले अभ्‍यर्थियों को 177500 रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी.

177500 रुपये महीने की नौकरी पाने का मौका तुरंत कर दें अप्‍लाई
Sarkari Jobs in UP: यूपी स्‍टेट इंस्‍टीटयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में नौकरियां निकली हैं. ये भर्तियां टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों पदों पर निकली हैं. खास बात यह है कि कई पदों के लिए 177500 महीने तक की सैलरी निर्धारित है. बता दें कि सबसे अधिक 23 पद असिस्‍टेंट प्रोफेसर के हैं, जिन अभ्‍यर्थियों को इन पदों की डिटेल्‍स जानकारी चाहिए हो, उन्‍हें upsifs.org पर विजिट करना होगा. पूरी जानकारी के बाद वह 15 मई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. upsifs Vacancy in up: किन किन पदों पर भर्तियां यूपी स्‍टेट इंस्‍टीटयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में असिस्‍टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, साइंटिफिक ऑफिसर,असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. फारेंसिक साइंस स्‍कूल, लीगल स्‍टडीज स्‍कूल, साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी स्‍कूल में कंप्‍यूटर साइंस विषय के प्रोफेसर के एक-एक और एसोसिएट प्रोफेसर के दो-दो पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसी तरह इसी विषय के असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर भी नौकरियां निकली हैं. फोरेंसिक साइंस स्‍कूल में कंप्‍यूटर साइंस के असिस्‍टेंट प्रोफसर की चार, लीगल स्‍टडीज स्‍कूल में 5, साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी स्‍कूल में 5 भर्तियां निकली हैं. नॉन टीचिंग पदों की बात करें, तो असिस्‍टेंट रजिस्ट्रार के चार पद, साइंटिफिक ऑफिसर के पांच,असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन के एक पदों पर नौकरियां निकली हैं. यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन  Upsifs qualification & Salary: किस पद के लिए योग्‍यता व सैलरी यूपी स्‍टेट इंस्‍टीटयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में प्रोफेसर के पद के लिए अभ्‍यर्थी के पास 60% अंकों के साथ मास्‍टर्स की डिग्री और पीएचडी होना चाहिए. सेलेक्ट होने वाले अभ्‍यर्थियों को 144200 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी. सभी पदों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं. एसोसिएट प्रोफेसर को 131400 की सैलरी मिलेगी. असिस्‍टेंट प्रोफेसर को 57700 रुपये महीने की सैलरी तय की गई है. साइंटिफिक ऑफिसर/असिस्‍टेंट रजिस्ट्रार/असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन की सैलरी (56100-177500) होगी. इस पद के लिए 21 वर्ष से लेकर 40 साल तक के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed