सास ने लूट ली महफिल दामाद ने लुटी दी पार्टी की लुटिया दोनों को गौर से देख रह

Sudha Murthy parliament speech: चंद दिनों से देश और दुनिया के पटल पर दो ऐसी सेलिब्रिटीज चर्चा में बनी हुई हैं जिनका सामाजिक और राजनीतिक जीवन अक्सर चर्चाएं बटोरता रहा है. ये दो सेलिब्रिटीज आपस में सास और दामाद के रिश्ते में हैं और दोनों अलग अलग कारणों से फिलहाल इंटरनेट की सुर्खियों में हैं...

सास ने लूट ली महफिल दामाद ने लुटी दी पार्टी की लुटिया दोनों को गौर से देख रह
Rishi Sunak statement post UK election 2024: चंद दिनों से देश और दुनिया के पटल पर दो ऐसी सेलिब्रिटीज चर्चा में बनी हुई हैं जिनका सामाजिक और राजनीतिक जीवन अक्सर चर्चाएं बटोरता रहा है. ये दो सेलिब्रिटीज आपस में सास और दामाद के रिश्ते में हैं. इनमें से एक हैं इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष, लेखिका और सामाजिक रूप से सक्रिय रहने वालीं सुधा मूर्ति और दूसरे हैं ब्रिटेन के हाल तक के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जिनकी कंजरवेटिव पार्टी को 2024 के ब्रिटेन के आम चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस वक्त दोनों अलग अलग कारणों से वायरल हो रहे हैं. दोनों की ही स्टेटमेंट अखबारों और इंटरनेट की सुर्खियां बटोर रही हैं. भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, सुधा मूर्ति और इंफोसिस के फाउंडर एन नारायण मूर्ति के दामाद हैं. उन्होंने 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी रचाई थी. सुधा मूर्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था. सुधा मूर्ति का पार्लियामेंट में दिया गया पहला भाषण काफी चर्चा में है. यह इतना पंसद किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी तारीफ की. उन्होंने अपने भाषण में जिन दो मसलों की बात की, उनमें सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन और देश के भीतर के टूरिज्म पर जोर था. अपने पिता की कही गई बात को याद करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि अगर परिवार में एक महिला की मौत हो जाती है तो पति को दूसरी पत्नी मिल जाती है मगर परिवार में बच्चों को दूसरी मां नहीं मिल पाती है. वह अपने भाषण में आगे कहती हैं कि कोरोना काल में देश में इतना बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा सकता है तो 9-14 साल की बच्चियों के लिए सर्वाइकल कैंसर को लेकर क्यों नहीं चलाया जा सकता. अब मजदूर का बेटा बनेगा ब्रिटेन का PM, कौन हैं कीर स्टार्मर? 10 बातें जो आप नहीं जानते  सुधा मूर्ति ने पश्चिमी देशों के इस बाबत टीकाकरण के लिए कहा कि वहां पिछले 20 वर्षों से ये उपयोग में है. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा काम करता है… यह महंगा नहीं है… अगर सरकार इस बाबत कदम उठाती है और बातचीत करती है… तो आप इसकी कीमत को 1400 रुपये से घटाकर 700-800 रुपये तक ला सकते हैं.. यह भविष्य में हमारी लड़कियों के लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने अपने भाषण में टूरिज्म को लेकर भी बात कही और बोलीं कि भारत में ऐसी कई प्राचीन धरोहर हैं जिनका हमें प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिले. वहीं, आज ब्रिटेन में एक लगभग डेढ़ दशक बाद कंजरवेटिव पार्टी की हार हुई है और इस बार लेबर पार्टी के सिर जीत का सेहरा है. ऋषि सुनक ने देश के आम चुनावों में हार स्वीकार करते हुए कहा- आई एम सॉरी… उन्होंने कहा कि वे हार की जिम्मेदारी लेते हैं. दरअसल खबर लिखे जाने तक रुझानों में साफ देखा जा रहा है कि लेबर पार्टी ने 400 से अधिक सीटें जीती हैं, जबकि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 110 पर आगे है. UK Election 2024: ब्रिटेन में कौन जीता, किसकी सरकार और कौन PM? सुनक की यह स्पीच भी इस वक्त वायरल हो रही है जिसमें वह कह रहे हैं, ‘लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीता है और मैंने सर कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है. आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता बदल जाएगी. यह कुछ ऐसा है जिससे हमारे देश की स्टेबिलिटीज और फ्यूचर को लेकर हम सबको एक भरोसा मिलता है.’ बता दें कि सुनक अपना इस्तीफा हेड ऑफ स्टेट किंग चार्ल्स III को सौंपेंगे. इसके बाद राजा संसद में सबसे बड़ी पार्टी के नेता के रूप में स्टार्मर से सरकार बनाने के लिए कहेंगे. Tags: Britain News, Rishi Sunak, Sudha Murthy, World newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed