37000 करोड़ का मालिक है पति पर बीवी ने 30 साल से नहीं खरीदी साड़ी

पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम को लोग इसलिए नहीं पसंद करते थे कि वह देश के सर्वोच्‍च पद पर आसीन थे, बल्कि उनके ज्ञान और सादगी को लोग आज भी नहीं भूल सके हैं. ऐसी ही एक और शख्सियत हैं, जिनके पास पैसों का अकूत भंडार है, लेकिन सादगी ऐसी कि उनके सामने मिडिल क्‍लास भी अमीर लगता है.

37000 करोड़ का मालिक है पति पर बीवी ने 30 साल से नहीं खरीदी साड़ी
हाइलाइट्स सुधा मूर्ति इन्‍फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. उनके दामाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं. पति नारायण मूर्ति इन्‍फोसिस के चेयरमैन हैं. नई दिल्‍ली. पति के पास पैसा हो और पत्‍नी शॉपिंग न करे, ऐसा आपने शायद ही कभी सुना होगा. लेकिन, आज हम जिस शख्सियत के बारे में बताने जा रहे उनके पति के पास 36 हजार करोड़ की संपत्ति है. एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं, जिसमें लाखों लोग काम करते हैं. पत्‍नी के नाम पर भी सैकड़ों करोड़ की प्रॉपर्टी है, लेकिन सादगी ऐसी कि उन्‍होंने 30 साल से अपने एक भी साड़ी नहीं खरीदी. उनकी सादगी की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. आज यह शख्सियत संसद तक पहुंच गई लेकिन सादगी वैसी की वैसी ही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं इन्‍फोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्‍नी और इन्‍फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और राज्‍यसभा सांसद सुधा मूर्ति की. देश की सबसे बड़ी दानवीर महिला का सम्‍मान भी उनके नाम पर है. सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए दो बार पद्म पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है. सुधा मूर्ति ने 150 से ज्‍यादा किताबें भी लिखीं और उनके पास खुद 775 करोड़ की संपत्ति है. इतना सबकुछ होने के बावजूद सुधा मूर्ति की सादगी हमेशा चर्चा में रहती है. ये भी पढ़ें – भारत की सबसे सुस्‍त ट्रेन! पैदल चलने वाला भी निकल जाए आगे, 46 किलोमीटर जाने में लग जाते हैं 5 घंटे 30 साल पहले लिया फैसला सुधा मूर्ति ने खुद एक कार्यक्रम में बताया था कि आखिर उन्‍होंने 30 साल से अपने लिए साड़ी क्‍यों नहीं खरीदी. उन्‍होंने कहा कि यह फैसला वित्‍तीय जरूरतों या पैसे की कमी की वजह से नहीं लिया था, बल्कि इसके पीछे गहरी धार्मिक भावना थी. उन्‍होंने कहा कि 30 साल पहले वह काशी गई थीं, जहां अपनी एक पसंदीदा चीज छोड़ने का फैसला करना पड़ा. उन्‍होंने तभी ठान लिया कि अब जीवन में कभी खुद के लिए साड़ी नहीं खरीदेंगी. फिर कौन देता है कपड़े सुधा मूर्ति ने यह फैसला तो कर लिया लेकिन कपड़े तो चाहिए ही थे. लिहाजा आज भी वह दूसरों के दिए कपड़े ही पहनती हैं. उनकी बहनें और दोस्‍त इस बात जानते हैं, लिहाजा हर कोई उन्‍हें साड़ी गिफ्ट करता है. आपको बता दें कि फोर्ब्‍स के अनुसार, नारायण मूर्ति की कुल नेट वर्थ 4.4 अरब डॉलर यानी करीब 36,690 करोड़ रुपये है. सुधा और नारायण मूर्ति दोनों ही किताबों के शौकीन हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास 20 हजार से ज्‍यादा किताबों का कलेक्‍शन है. दुनिया की बेस्‍ट निवेशक सुधा मूर्ति ने एक बार खुद को दुनिया का सबसे बेस्‍ट निवेशक बताया था. उन्‍होंने कहा कि नारायण मूर्ति ने उनसे 10 हजार रुपये लेकर इन्‍फोसिस की नींव डाली थी. आज इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. सुधा मूर्ति भी इस कंपनी में 0.95 फीसदी की मालकिन हैं. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति की शादी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ हुई है. Tags: Business news, Narayana Murthy, Sudha MurthyFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed