2050 तक 3 सुपरपावर! ब्रिटेन के Ex PM ने बताया नाम अमेर‍िका-चीन और

Superpowers In 2050: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कहते रहे हैं क‍ि भारत सुपरपावर बनने की राह पर है. अब उनकी बात पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्‍लेयर ने भी मुहर लगा दी है. उन्‍होंने उन तीन देशों के नाम बताए हैं, जो 2050 तक सुपरपॉवर होंगे.

2050 तक 3 सुपरपावर! ब्रिटेन के Ex PM ने बताया नाम अमेर‍िका-चीन और
महाशक्‍त‍ियों की बात होती है, तो सबकी जुबां पर अमेर‍िका-चीन और रूस का नाम आता है. लेकिन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्‍लेयर ने कहा, 2050 तक यह गण‍ित बिगड़ जाएगी. दुन‍िया बहुध्रुवीय हो जाएगी. ज‍िन्‍हें आज हम सुपरपावर समझते हैं, उनमें से कुछ इस रेस से बाहर हो जाएंगे. टोनी ब्‍लेयर ने कहा, 2050 तक सिर्फ तीन महाशक्‍त‍ियां होंगी, चीन-अमेर‍िका और संभवत: भारत. पूरी दुन‍िया को इन तीनों देशों के साथ रिश्ते अच्‍छे बनाकर रखने होंगे, क्‍योंक‍ि यही तीनों महाशक्‍त‍ियां सबकुछ तय करने वाली हैं. बता दें क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कहते आ रहे हैं क‍ि यह भारत का युग है. भारत सुपरपावर बनने की राह पर है. अमेरिकी थिंक टैंक मिल्केन इंस्टीट्यूट की एनुवल समिट में इंटरव्‍यू के दौरान टोनी ब्‍लेयर ने कहा, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड, वर्ल्‍ड इकोनॉमी फोरम का भी अनुमान है क‍ि इस दशक के अंत तक भारत दुन‍िया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा. उससे आगे सिर्फ अमेर‍िका और चीन ही होंगे. अमेर‍िका और चीन के बीच ज‍ियोपॉल‍िट‍िकल राइवेलरी सबके सामने है. इकोनॉमिक और इंडस्‍ट्र‍ियल पॉल‍िसी में दोनों देशों के बीच भयानक जंग छिड़ी हुई है. अमेर‍िका ने न सिर्फ एडवांस सेमीकंडक्‍टर टेक्‍नोलॉजी तक चीन की पहुंच को रोक दिया है, बल्‍क‍ि उसके तमाम उत्‍पादों पर कई गुना टैर‍िफ लगा दिया है, ताक‍ि वह बेच न सके. वह चीन को कई जगह उलझाए रखना चाहता है. चीन अलायंस बनाने में जुटा टोनी ब्‍लेयर ने कहा, भारत और अमेर‍िका के बीच दोस्‍ताना रिश्ता बना है. वह भी तब जब रूस के साथ भारत के बेहद गहरे संबंध हैं. चीन से कंपन‍ियां निकल रही हैं. उसका मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंंग सेक्‍टर ह‍िलने लगा है. चीन भी कई देशों के साथ अलायंस करने में जुटा हुआ है. रूस और उत्‍तर कोर‍िया के साथ उसके बेहद गहरे रिश्ते हैं. ब्‍लेयर ने स्‍वीकार क‍िया क‍ि आज की दुन‍िया पहले की दुन‍िया से काफी अलग और पेचीदा है. तब अमेर‍िका एक मात्र सुपरपावर हुआ करता था. ब्‍लेयर ने अमेर‍िका को फटकार भी लगाई. कहा, आज वेस्‍ट की पॉल‍िसी में एक बड़ी दिक्‍कत है. हम कोई फैसला करते हैं, लेकिन उस पर टिके नहीं रहते. अफ़गानिस्तान से बाहर जाने के बाद क्या हुआ? हमने तालिबान को फिर से सत्ता में ला दिया. आख‍िर उन्‍हें रोकने के ल‍िए ही तो हमने जंग की थी. गाजा के ल‍िए भी बताया प्‍लान इजरायल-हमास युद्ध को लेकर भी ब्‍लेयर ने बात की. उन्‍होंने कहा- इस वक्‍त इजरायल के उत्‍तर में जो कुछ हो रहा है, वह बहुत खतरनाक स्‍थ‍ित‍ि है. यह बढ़ने वाला है. मुझे लगता है क‍ि गाजा को लेकर अलग ही योजना बनानी चाह‍िए. न तो उसे हमास चलाए और न ही वहां की सरकार पर इजरायल का कोई नियंत्रण हो. गाजा पट्टी में लड़ाई पूरी तरह बंद की जाए और तुरंत पुनर्वास शुरू क‍िया जाए. वहां के लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करना होगा. उन्‍हें एक अलग फ्यूचर देना होगा. इसमें चीन की भी भूमिका बेहद महत्‍वपूर्ण है. चीन-ईरान इसमें मदद कर सकते हैं. Tags: Britain News, China news, India US, Indian economyFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 19:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed