झारखंड विधानसभा चुनाव बाद कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाने का बड़ा प्लान!

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानों पर घमासान तो जारी है ही, लेकिन इसके ठीक उलट महागठबंधन के अंदर भी बयानों के जरिये प्रेशर पॉलिटिक्स और माइलेज लेने की पूरी तैयारी है. महागठबंधन के अहम घटक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने आने वाले चुनाव में सीएम पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव बाद कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाने का बड़ा प्लान!
हाइलाइट्स झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर कांग्रेस ने दिया फॉर्मूला. झारखंड में रोटेशन के आधार पर मुख्यमंत्री बनाने की कांग्रेस पार्टी ने बनाई योजना. कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर का बयान. रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बाद पहली बार कांग्रेस की ओर से सबसे बड़ा बयान आया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने रांची में पार्टी के संवाद कार्यक्रम में 35 -40 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने मंच से यह भी कह दिया कि अगर कांग्रेस 25-30 सीट जीत जाती हैं तो अगला मुख्यमंत्री रोटेशन के तहत कांग्रेस का होगा. गुलाम मीर ने कहा कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और पार्टी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि अगर आप गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते हैं और महज 10 से 12 सीटों पर सिमट जाते हैं तब ऐसे में कोई भी आपको सीएम नहीं बनाएगा. उन्होंने आम कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप 25 से 30 सीटें लाकर दिखाएं तब रोटेशन के तहत कांग्रेस का सीएम जरूर बनेगा और कार्यकर्ताओं के काम ज्यादा तेजी से होंगे. बता दें कि INDIA  गठबंधन के अंदर झामुमो और कांग्रेस भी लगातार कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के दौरान अब बड़े नेताओं का बयान गठबंधन धर्म के आगे जा रहा है. इस बार कांग्रेस की नजर कुछ और सीटों पर है. इसके लिए पार्टी ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. फिलहाल गठबंधन में कांग्रेस कोटे के चार मंत्री शामिल हैं. बता दें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को गठबंधन में 31 सीटें मिली थीं. इनमें से 17 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस की नजर कुछ और सीटों पर है. इसके लिए पार्टी ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इस बार कांग्रेस अधिक सीटों की दावेदारी के साथ आगे आई है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने अब तो रोटेशनल सीएम बनाने की भी मांग कर दी है. दरअसल, पिछली बार 31 सीटों पर कांग्रेस लड़ी थी. 43 पर जेएमएम और 7 पर आरजेडी ने उम्मीदवार उतारे थे. इस बार कांग्रेस का तर्क है पिछली बार की 31 के अलावा उनके साथ दो विधायक और आए हैं. जेवीएम छोड़कर प्रदीप यादव और बंधु तिर्की  (अब शिल्पी नेहा तिर्की ) कांग्रेस में शामिल हुए तो कुल 18 एमएलए हो गए. इसके बाद उपचुनाव में रामगढ़ से कांग्रेस की ममता देवी हार गईं थीं तो अब अब कुल विधायक 17 हैं. वहीं, बीजेपी के सचेतक जेपी पटेल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में आ गए. ऐसे में कांग्रेस अधिक सीटों की चाहत रखती है. Tags: Jharkhand news, Jharkhand Politics, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 19:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed