आगरा के लोगों के लिए अच्छी खबर शहर में बढ़ी इलेक्ट्रिक बसें इन रूटों के यात्रियों को होगा फायदा
आगरा के लोगों के लिए अच्छी खबर शहर में बढ़ी इलेक्ट्रिक बसें इन रूटों के यात्रियों को होगा फायदा
Electric Buses in Agra: आगरा शहर में अभी तक 11 रूटों पर 45 इलेक्ट्रिक बसें चलती थीं, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 55 हो गई है. इससे ऑफिस जाने या डेली रूटीन के कामों के लिए सिटी बस में सफर करने वाले लोगों को बढ़ा फायदा होगा.
रिपोर्ट- हरीकांत शर्मा
आगरा. यूपी के आगरा के लोगों के लिए एक राहत की खबर है. दरअसल जो लोग ऑफिस जाने या डेली रूटीन के कामों के लिए सिटी बस में सफर करते हैं उनको अब बसों का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब तक आगरा में 11 रूटों पर 45 इलेक्ट्रिक बसों (Agra Electric Buses) का संचालन किया जा रहा था. इसे बढ़ाकर अब 20 रूटों पर कर दिया है. वहीं, इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 55 हो गई है. साफ है कि इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा.
बता दें कि आगरा शहर में खासकर एमजी रोड पर सिटी बस का इंतजार करते लोगों को घंटों बीत जाते थे. लंबे समय से यह समस्या बनी हुई थी कि हर बस स्टॉप पर शहरवासी सिटी बस का गर्मी में इंतजार करते रहते थे, लेकिन अब बसों की संख्या बढ़ने से लोगों को राहत मिलेगी. खासकर एमजी रोड पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है.
अब 20 रूटों पर दौड़ेंगी 55 इलेक्ट्रिक सिटी बसें
आगरा शहर में अभी तक 11 रूटों पर 45 इलेक्ट्रिक बसें चलती थीं. इन इलेक्ट्रिक बसों में सबसे ज्यादा सवारियां दयालबाग-भगवान टॉकीज और भगवान टॉकीज से आगरा कैंट के बीच की रहा करती हैं. वहीं, शुक्रवार से इन दोनों रूटों पर बसों की संख्या बढ़ा दी गई है, तो कुछ अन्य रूट पर भी इलेक्ट्रॉनिक बसों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब कुल मिलाकर आगरा शहर के 20 अलग-अलग रूटों पर बसों की संख्या 55 से हो गई है.
पिछले महीने रात्रि सेवा के लिए भी बढ़ाई गई थी बस
एमजी रोड जिसे आगरा की लाइफलाइन कहा जाता है. इस रोड पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पहले ऑटो और ई-रिक्शा वालों का कब्जा था. यात्रियों से औने पौने दाम वसूले जाते थे. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने इलेक्ट्रॉनिक बसों की रात्रि सेवा बढ़ाई गई थी जो कि रात के 9 से सुबह के 6 बजे तक चलाई जाती है. इस सेवा से रात में सफर करने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agra Mayor, Agra news, Electric BusFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 12:07 IST