संदीप घोष को देना होगा आरजी कर अस्पताल का पूरा हिसाब! CBI ने दर्ज की नई FIR
संदीप घोष को देना होगा आरजी कर अस्पताल का पूरा हिसाब! CBI ने दर्ज की नई FIR
संदीप घोष आरजीकर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल हैं. अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले के दो दिन बाद घोष ने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब सीबीआई ने उनपर अस्पताल में कथित फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स आरजी कर अस्पताल में सीबीआई ने करप्शन केस दर्ज किया. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर यह केस रजिस्टर किया गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर CBI डॉक्टर मर्डर केस की जांच कर रही है.
नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई ट्रेन डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने शनिवार को एक नई एफआईआर दर्ज कर ली है. अस्पताल में हुए कथित फाइनेंशियल फ्रॉड के संबंध में सीबीआई ने अब एंटी करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. फाइनेंशियल फ्रॉड का ताजा मामला आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर दर्ज किया गया है.
यह मुकदमा आरजी अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की याचिका पर दर्ज हुआ है, जिन्होंने संस्थान में कथित फाइनेंशियल करप्शन की शिकयत प्रवर्तन निदेशालय (ED) को की थी. संदीप घोष ने बीते 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की डेड बॉडी मिलने के बाद मिलने के दो दिन बाद ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, ममता बनर्जी सरकार ने इसके तुरंत बाद ही उन्हें नई नियुक्ति कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दे दी थी. ममता सरकार के इस फैसले पर काफी विवाद भी हुआ था. इसे लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने भी सवाल उठाए थे.
अदालत ने उन्हें “लंबी छुट्टी” पर जाने का आदेश देते हुए पूछा था कि कैसे उन्होंने पहले पद छोड़ दिया और फिर उन्हें तुरंत ही दूसरी जिम्मेदारी दे दी गई. 20 अगस्त को, कोलकाता पुलिस ने घोष के खिलाफ करप्शन केस दर्ज किया था. ममता बनर्जी सरकार ने 2021 से अबतक सरकारी अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने आज सभी जरूरी दस्तावेजों को सीबीआई को सौंप दिए. जिसके आधार पर एफआईआर रजिस्टर की गई.
ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में संदीप घोष्ज्ञ का शनिवार को पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ. कोलकाता की एक अदालत ने शुक्रवार को घोष सहित कुल पांच लोगों के पॉलीग्रॉफी टेस्ट का आदेश दिया था.
Tags: CBI investigation, Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 23:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed