भारत का पलटवार: ब्लास्ट के पीछे पूरा जैश मॉड्यूल ढेर डॉक्टर से इमाम तक अरेस्ट
Red Fort Blast Update: लाल किला ब्लास्ट की जांच में एनआईए और अन्य एजेंसियों ने फरीदाबाद स्थित जैश मॉड्यूल को तहस नहस कर दिया. गिरफ्तारियों में कई डॉक्टर और मौलवी शामिल हैं. घरों से कुल मिलाकर करीब 3,000 किलो विस्फोटक जब्त हुए, जिनमें 2,563 किलो की बड़ी खेप भी मिली. केस अब एनआईए के पास है.