12GB RAM के साथ आया धाकड़ फोन खासियत देख मुंह ताकेंगे बड़े-बड़े ब्रांड
12GB RAM के साथ आया धाकड़ फोन खासियत देख मुंह ताकेंगे बड़े-बड़े ब्रांड
रियलमी ने मार्केट में ऐसा खास फोन लॉन्च किया है, जिसे देख बड़े-बड़े ब्रांड के पसीने छूट सकते हैं. फोन में दमदार कैमरा मिलता है और उसमें कई AI फीचर्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स.
रियलमी 13 सीरीज़ के दो फोन रियलमी 13 प्रो 5जी और रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी को लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों में से रियलमी 13 प्रो की बात करें तो ये कंपनी के स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और सोनी LYT-600 OIS प्राइमेरी कैमरा दिया जाता है. कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 512GB में पेश किया है. इसके 128जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 128जीबी वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 512जीबी वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है.
फोन की पहली सेल 6 अगस्त को रखी जाएगी और यहां ग्राहक अगर HDFC, ICICI या SBI कार्ड से पेमेंट करेंगे तो इसपर 3,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
ये भी पढ़ें- आपकी इन 4 गलतियों की वजह से हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है फोन कैमरा, इनमें से दो तो हर लोग करते हैं
Realme 13 Pro 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड FHD+ OLED 120Hz डिस्प्ले दिया गया है, और ये 2,000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. रियलमी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और एड्रेनो 710 GPU मिलता है. यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है.
कंपनी ने Realme 13 Pro 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है और इसे तीन कलर ऑप्शन-मोनेट पर्पल, मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन में उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है. फोन कैमरा में एआई अल्ट्रा क्लैरिटी, एआई स्मार्ट रिमूवल, एआई ऑडियो ज़ूम और एआई ग्रुप फोटो एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं.
मिलती है दमदार बैटरी
धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP65-रेटिंग दी जाती है. पावर के लिए फोन में 45W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है.
Tags: Mobile PhoneFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 14:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed