जज साहब अफसरों ने एक्शन Raus IAS हादसे पर आई HC में याचिका क्या मांग
जज साहब अफसरों ने एक्शन Raus IAS हादसे पर आई HC में याचिका क्या मांग
RAUS IAS Haadsa: राव आईएएस हादसे में 3 छात्रों की हुई मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में न केवल कमेटी गठन करने की मांग है, बल्कि दिल्ली नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की भी मांग की गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग संस्थान में तीन छात्रों की मौत हो गई. यह मौत बेसमेंट में पानी भरने से हुई. अब इन छात्रों के मौत पर उबाल जारी है. यूपीएससी एस्पिरेंट्स लगातार कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. इस बीच राव आईएएस हादसे में 3 छात्रों की हुई मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में न केवल कमेटी गठन करने की मांग है, बल्कि दिल्ली नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की भी मांग की गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट में वकील रूद्र विक्रम सिंह ने जनहित याचिका दायर की है. इसमें मांग की गई है कि ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में हुई घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए. दिल्ली नगर निगम के उन अधिकारियों के खिलाफ जांच की जाए, जिन्होंने 26 जून 2024 को दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही दिल्ली के प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय समिति गठित की जाए जो अपने-अपने जिलों में अवैध कमर्शियल निर्माण की जांच करेगी और उसका पता लगाएगी.
इसके पहले मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग में हुई घटना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्देश के आधार पर अथॉरिटी ने अबतक अवैध निर्माण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए इसकी रिपोर्ट अदालत में रखी जाए. अवैध तरीके से चल रहे और मानदंडों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए. बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी. इसे लेकर दिल्ली में सियासत भी गर्म है.
इस बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली नगर निगम एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा. दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ को सील करने पहुंची. रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए. इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं.
बयान के मुताबिक, ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था. उन्होंने कहा, ‘संस्थान के मालिक की ओर से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने में घोर आपराधिक लापरवाही पाई गई है, क्योंकि ‘बेसमेंट’ में स्थित पुस्तकालय अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था और इसमें केवल एक ही प्रवेश और निकास द्वार था जो बायोमेट्रिक आधारित था और पानी के कारण बंद हो गया था.’
अधिकारी ने कहा, ‘यदि बाहर निकलने का रास्ता खुला होता तो छात्र बच सकते थे। एमसीडी सिर्फ भवन योजना को मंजूरी देती है, लेकिन अगर कोई ‘बेसमेंट’ का इस्तेमाल पार्किंग और भंडारण के लिए करने की घोषणा करने के बाद उसका व्यावसायिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करता है, तो सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी और क्या कर सकती है?’ वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की है और दिल्ली सरकार से बातचीत के बाद एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा जल्द ही की जाएगी.’
Tags: Coaching class, DELHI HIGH COURT, Delhi news, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed