वैन में बैठे थे 2 युवक और रफ्तार में चल रही थी गाड़ी अचानक हुआ कुछ ऐसा कि

Bihar News: उत्पाद विभाग की जीप पर शराब तस्करी के दो आरोपी को अररिया लाया जा रहा था, तभी दोनों युवक तेज रफ्तार में चल रहे उत्पाद विभाग के वैन से कूद पड़ा. यह देश वैन में मौजूद उत्पाद विभाग की टीम हैरान रह गई. आनन-फानन में इन दोनों युवकों को... आगे पूरी रिपोर्ट पढ़िये.

वैन में बैठे थे 2 युवक और रफ्तार में चल रही थी गाड़ी अचानक हुआ कुछ ऐसा कि
हाइलाइट्स अररिया में उत्पाद विभाग की गाड़ी से दो शराब तस्कर कूद गए, एक की मौत एक घायल. अररिया-नेपाल बॉर्डर से शराब की खेप के साथ दोनों युवकों को उत्पाद विभाग ने पकड़ा था. अररिया. शराबबंदी वाले ड्राई बिहार में शराब तस्करी का अवैध धंधा कम समय में अधिक पैसा कमाने का जुगाड़ बन गया है. कई बेरोजगार युवा आए दिन शराब तस्करी करते गिरफ्तार किए जाते हैं. खास तौर पर बिहार और नेपाल सीमा से शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. हालांकि, उत्पाद विभाग और पुलिस के एक्शन भी होते हैं बावजूद इसके इस अवैध शराब कारोबर से अधिक कमाई का लालच युवाओं के लिए घातक साबित होता जा रहा है. ताजा मामला अररिया के कुआरी का है जहां उत्पाद विभाग दो लड़कों को नेपाली शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान युवक ने पुलिस वैन से छलांग लगा दी जिससे उसकी जान ली गई. बताया जा रहा है कि कुआरी में कार्रवाई के बाद देर रात जब उत्पाद विभाग की जीप पर शराब तस्करी के दो आरोपी को अररिया लाया जा रहा था, तभी दोनों युवक तेज रफ्तार में चल रहे उत्पाद विभाग के वैन से कूद पड़ा. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच को लेकर अररिया के एएसपी ने टीम का गठन किया है. दरअसल, जिले की कुंवारी चेक पोस्ट पर बीती रात करीबन 1:30 बजे उत्पाद विभाग की ओर से चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में बाइक पर सवार फारबिसगंज के दो युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाली शराब की खेत के साथ पकड़ा था. पकड़े गए दोनों युवकों के साथ साथ शराब को लेकर उत्पाद विभाग की टीम अररिया रवाना हुई. इसी बीच कुआरी के धड़ीपार गांव के समीप दोनों युवकों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी से छलांग लगा दी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Illegal liquor, Illegal Liquor Trader, Illicit liquor business, Liquor Ban, Liquor businessFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed