Nainital: नेशनल हाईवे का बुरा हाल सड़क में कई जगह दरार पड़ी है तो कहीं बन गई सिंगल लेन

Haldwani-Bhowali National Highway: हल्द्वानी-भवाली नेशनल हाईवे काफी पुराना है. इस हाईवे पर पड़ने वाले गेठिया गांव, खूपी, भूमियाधार, छिनकुआ गांवों के पास सड़कों की हालत बेहद ही खस्ता है.

Nainital: नेशनल हाईवे का बुरा हाल सड़क में कई जगह दरार पड़ी है तो कहीं बन गई सिंगल लेन
(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी) नैनीताल. उत्तराखंड के हल्द्वानी से भवाली तक नेशनल हाईवे करीब 45 किलोमीटर लंबा है, हालांकि इस रास्ते पर कई जगह रोड धंसी है, टूटी है और गड्ढे पड़े हैं. पिछले साल अक्टूबर महीने में आई आपदा की वजह से यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, लेकिन अभी तक इस सड़क को ठीक नहीं किया गया है. सड़क के कई जगह क्षतिग्रस्त होने की वजह से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. हल्द्वानी-भवाली नेशनल हाईवे काफी पुराना है. इस हाईवे पर पड़ने वाले गेठिया गांव, खूपी, भूमियाधार, छिनकुआ गांवों के पास सड़कों की हालत बेहद ही खस्ता है. स्थानीय टैक्सी चालक प्रदीप त्यागी का कहना है कि पिछले साल आई आपदा में यह रोड काफी बुरी तरह खराब हो गई थी, जिस वजह से जगह-जगह बड़े-छोटे गड्ढे पड़ गए हैं. हाल ही में गड्ढों और दरार वाली सड़कों पर डामर डाला गया था, जो 10 दिन भी नहीं टिक पाया और वापस से रोड खराब हो गई है. स्थानीय निवासी सुदीप का कहना है कि जगह-जगह कलमठ बंद होने से बरसात के दौरान पानी की निकासी ठीक तरह से नहीं हो पाई, जिस वजह से रोड को नुकसान पहुंचा. कई गाड़ी चालक और खासकर मोटरसाइकिल चालक इन सड़कों पर गिरकर चोटिल हो गए. जब न्यूज 18 लोकल ने नेशनल हाईवे के अधिकारी विजय कुमार से बात की, तो उनका कहना है कि जिन जगहों पर सड़कें खराब हैं, उन सभी सड़कों पर कार्य प्रगति पर है और जल्द ही सभी सड़कें दुरस्त कर दी जाएंगी. हमारे द्वारा लगातर कार्य किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, National Highways Authority of IndiaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:01 IST