यह शख्स करा चुके हैं 205 बच्चों का स्कूल में दाखिला कहानी सुन करेंगे वाहवाही
यह शख्स करा चुके हैं 205 बच्चों का स्कूल में दाखिला कहानी सुन करेंगे वाहवाही
Inspiring Story: आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की आजकल बहुत से लोग मदद करते हैं. अवतार सिंह से मिलिए. वो भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
अंजू प्रजापति/रामपुर: गरीबी के चलते शिक्षा से वंचित रहने वाले जरूरतमंद बच्चे जिन्होंने कभी स्कूलों की मुंह नहीं देखा और उनमें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की ललक है, ऐसे बच्चों को पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़ने का जिम्मा लिया है. शहर के अवतार सिंह ने जो न केवल गरीब बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिला रहे हैं बल्कि स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, शूज जैसे जरूरत के सामान डोनेट कर उन्हें बेहतर एजुकेशन देने का प्रयास कर रहे हैं. यहां तक कि उनके स्कूल आने जाने के लिए साइकिल भी उपलब्ध करा रहे हैं.
करा चुके हैं 205 बच्चों का दाखिला
अवतार सिंह का कहना है कि कोई भी बच्चा धनाभाव में शिक्षा से वंचित न रहे. उनका मकसद है गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराना और उनमें रोजगार क्षमता का विकास करने के लिए सहायता प्रदान करना. क्योंकि शिक्षा एक हथियार है, जिसके द्वारा वे उच्च गुणवत्ता वाला जीवन जी सकते हैं. समाजसेवी अवतार सिंह अब तक 205 बच्चों का स्कूलों में दाखिला करा चुके हैं.
पहले करते थे गुरुद्वारे में सेवा
अवतार सिंह पहले गुरुद्वारा में सेवा करते थे. इस वर्ष भी 27 बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराया है. अपने द्वारा बनाई गई संस्था के माध्यम से स्कूल जाने वाली निर्धन बेटियों को 100 साइकिल भी वितरीत की गई हैं.
आर्थिक तंगी के कारण पढ़ नहीं पाते बच्चे
अवतार सिंह बताते हैं कि वे अपनी दुकान गुरु नानक रोड स्थित इन्वर्टर बैटरी की दुकान पर बैठे थे. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे कुछ बच्चों को कूड़ा बीनते देखा औए बच्चों से बात की, तो पता चला की वे बच्चे अपनी आर्थिक तंगी चलते पढ़ नहीं पा रहे हैं. इसलिए कूड़ा बीनकर ही अपने माता पिता की मदद कर रहे है. यह सब सुनने के बाद अवतार सिंह बच्चों के माता-पिता से मिले जो की झोपड़ पट्टी डालकर रह रहे थे. और खुद भी मजदूरी करते थे. मजदूरी से खर्चा पूरा नहीं होने के कारण बच्चों को कूड़ा बीनने में लगा दिया.
बच्चों के माता-पिता को समझाया
अवतार सिंह ने बच्चों के माता-पिता को समझाया और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. गरीब बच्चों का सिविल लाइंस के गुरुनानक स्कूल में प्रवेश दिला दिया. इसके बाद और बच्चे भी आए, इसके बाद सिलसिला बन गया है. हर साल ही वह बच्चों का प्रवेश दिलाते हैं. अब समिति के अन्य सदस्य भी उनके साथ आगे आए हैं.
Tags: Inspiring story, Local18FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 19:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed