शहर की तरह अब गांव- गांव में खुलेंगे ओपन जिम फ्री में मिलेंगी ये सुविधा
शहर की तरह अब गांव- गांव में खुलेंगे ओपन जिम फ्री में मिलेंगी ये सुविधा
ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए रेडिको खेतान की ओर से जिले के 40 गांवों में युवाओं की फिटनेस बेहतर बनाने के लिए ओपन जिम खोलने का निर्णय लिया है इसकी शुरुआत बकैनिया गांव से कर दी गई है.
अंजू प्रजापति/रामपुर: शहरों में दिखने वाली जिम की व्यवस्था अब ओपन रूप से गांवों में होगी. शहरवासियों की फिटनेस को दुरुस्त करने के उद्देश्य और ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए रेडिको खेतान की ओर से शहर के 40 गांव में ओपन एयर जिम की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें गांव के लोगों को ओपन जिम में फ्री में व्यायाम करने की सुविधा एवं स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को उभारने एक प्रयास
शहर में अब हर संस्थान में चाहे वह निगम स्कूल हो या फिर कॉलेज, हर जगह ओपन जिम की सुविधा देखने को मिलती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आज भी इससे वंचित है. ग्रामीण क्षेत्रों में हालांकि काफी होनहार प्रतिभाएं हैं. ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए रेडिको खेतान की ओर से जिले के 40 गांवों में युवाओं की फिटनेस बेहतर बनाने के लिए ओपन जिम खोलने का निर्णय लिया है इसकी शुरुआत बकैनिया गांव से कर दी गई है.
गांव -गांव में खुलेंगे ओपन जिम
कंपनी की सीएसआर चेयरमैन अनीता चौहान ने बताया कि कंपनी की ओर से युवाओं को ट्रेंड करने के लिए जिम ट्रेनर भी नियुक्त किया गया है, जो रूटीन में अलग-अलग गांवों में जाकर ट्रेनिंग दे सकेंगे. युवाओं की सेहत के लिए गांव-गांव में ओपन जिम खुलना शुरू हो गया है. अन्य सभी गांवों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिनका जल्द निर्माण शुरू होगा. हर प्रकार की कसरत करने का सामान भी उपलब्ध करवाया जाएगा. जिन-जिन गांवों से प्रस्ताव मिलते जाएंगे, जिम का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.
Tags: Local18, Rampur news, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed