नौगाम के बाद राजौरी में बड़ा प्लान 3 किलो IED बरामद साजिश नाकाम

Jammu Kashmir News: राजौरी के थानामंडी के बंगाई जंगल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 3 किलो IED बरामद कर उसे नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई नौगाम पुलिस स्टेशन के विस्फोट में 9 मौतों के एक दिन बाद हुई. पुलिस का मानना है कि यह एक बड़ी साजिश थी जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया. मामले में आतंकियों के संभावित मॉड्यूल की तलाश जारी है.

नौगाम के बाद राजौरी में बड़ा प्लान 3 किलो IED बरामद साजिश नाकाम