कुर्सी के चक्कर में फंस गई कांग्रेस राजस्‍थान संकट के वे 5 अनसुलझे सवाल जिनका अब तक नहीं मिला जवाब

rajasthan political crisis: अशोक गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बरकरार रहेंगे या सचिन पायलट उनकी जगह लेंगे, इस पर अब भी सस्पेंस के बादल मंडरा रहे हैं. राजस्थान में विधायक दल की बैठक बुलाने से लेकर गहलोत गुट के समर्थकों के विरोध के बीच ऐसे 5 सवाल हैं, जिनका जवाब अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है और वे अनसुलझे हैं.

कुर्सी के चक्कर में फंस गई कांग्रेस राजस्‍थान संकट के वे 5 अनसुलझे सवाल जिनका अब तक नहीं मिला जवाब
जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का बिगुल बजते ही राजस्थान में पार्टी सियासी संकट से जूझने लगी है. मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच जारी खींचतान को लेकर राजस्थान कांग्रेस के भीतर सियासी ड्रामा जारी है. अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने की स्थिति में सचिन पायलट मुख्यमंत्री की रेस में सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं, मगर अशोक गहलोत गुट के विधायकों ने अचानक इस्तीफा सौंपकर कांग्रेस आलाकमान के सामने एक नया सियासी संकट खड़ा कर दिया है. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बरकरार रहेंगे या सचिन पायलट उनकी जगह लेंगे, इस पर अब भी सस्पेंस के बादल मंडरा रहे हैं. राजस्थान में विधायक दल की बैठक बुलाने से लेकर गहलोत गुट के समर्थकों के विरोध के बीच ऐसे 5 सवाल हैं, जिनका जवाब अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है और वे अनसुलझे हैं. पहला सवाल: विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव खत्म होने का इंतजार क्यों नहीं किया गया? राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद भी बैठक बुलाई जा सकती थी. दूसरा सवाल: क्या कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार को ये अंदेशा हो गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में जीत के बाद राजस्थान में अशोक गहलोत अपनी मनमानी कर सकते हैं यानी अपने किसी चहेते को मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं. इसलिए राजस्थान की स्थिति को चुनाव से पहले ही स्पष्ट करने का फैसला किया गया. तीसरा सवाल: अशोक गहलोत कई बार अध्यक्ष बनने की स्थिति में राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर रहने की बात कर चुके थे. इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान की स्थिति को पहले सुलझाने का फैसला किया? चौथा सवाल: क्या अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान के फैसले का थोड़ा भी अंदाजा था कि इतनी जल्दी बैठक बुलाने का फैसला पार्टी कर सकती है? पांचवा सवाल: क्या अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे, इसलिए परदे के पीछे रहकर विरोध को पीछे से समर्थन दिया ताकि राजस्थान की गद्दी बची रहे? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok gehlot, Congress, Rajasthan news, Sachin pilotFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 10:11 IST