आफत आसमानी देश में पानी की मनमानी कहीं लोग बहे तो कहीं बह गए घर

Rain Update: बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई, जिससे शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे लोग घंटों तक फंसे रहे. भारी बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के पुर्वमान पर बारिश का कहर जारी है. राज्यभर में बारिश के कहर से 8 लोगों की मौत हो गई है.

आफत आसमानी देश में पानी की मनमानी कहीं लोग बहे तो कहीं बह गए घर
नई दिल्ली: पूरे देश में बारिश ने तांडव मचा रखा है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक आफत की बारिश हो रही है. पहाड़ों पर तो और बुरा हाल है. कहीं सैलाब में लोगों के बहने की खबर है तो कहीं घरों के बहने की खबर है. बता दें कि दिल्ली में बारिश के कराण RAU IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 IAS एस्पिरेंट्स की मौत हो गई थी. अभी यह खबर सुर्खियों में बना ही है कि देशभर में भारी बारिश से और मौत की खबरें आ रही है. दिल्ली-NCR में 8 मौत बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई, जिससे शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे लोग घंटों तक फंसे रहे. भारी बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो दिल्ली में, तीन गुरुग्राम में और दो ग्रेटर नोएडा में. दिल्ली में एक महिला और उसका बच्चा पानी से भरे नाले में फिसलकर डूब गए. गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. ग्रेटर नोएडा में दादरी इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पढ़ें- Parliament Session LIVE: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को दी खास नसीहत वहीं दिल्ली में कल हुई तेज बारिश के चलते करंट लगने से एक 12 साल के नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. ये नाबालिग कल शाम टयूशन से घर लौट रहा था जिस वक्त वो हादसे का शिकार हुआ. घटना द्वारका के बिंदापुर इलाके के DDA फ्लैट्स की है जहां बारिश के चलते BSES के बिजली के तार जमीन पर गिर गए थे जिसके चलते सड़क पर जो जलभराव था उसमें तार नाबालिग को नजर नहीं आया और उसकी चपेट में आने से उसकी करंट लगने से मौत हो गई. राजस्थान में 4 की गई जान राजस्थान के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जगह-जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच राजधानी जयपुर में तो बारिश नहीं आसमान से आफत बरस रही है. जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण सड़कें धंस गई हैं, अस्पतालों में पानी भर गया है. वहीं जयपुर के सीकर रोड नंबर 17 पर बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में करीब 15 फीट पानी भरने से 2 मासूम सहित चार लोगों के डूबने की खबर है. हिमाचल में बारिश का कहर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जिले के पद्धर में बादल फटने से 1 शख्स की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग अभी लापता हैं. फिलहाल, राहत का काम शुरू नहीं हो पाया है. शिमला के रामपुर में झाकड़ी की समेज खड्ड में बादल फटने के कारण तबाही हुई है. उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटना स्थल पर मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू अभियान की निगरानी डीसी कर रहे है और अभी तक रेस्क्यू अभियान के दौरान दो लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है इसके साथ दो लोगों के अवशेष बरामद हुए है. कुल 36 लोग यहां पर लापता हुए हैं. उत्तराखंड में 8 की मौत उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के पुर्वमान पर बारिश का कहर जारी है. राज्यभर में बारिश के कहर से 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 लोग लापता हैं. टिहरी में बादल फटने से तीन की मौत हो गई है. जबकि देहरादून में बरसाती नाले में बहने से एक की मौत हो गई और एक शख्स लापता हो गया है. वहीं चमोली के गैरसैण में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. हरिद्वार के ग्राम भौरी में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई. हल्द्वानी और बागेश्वर में अलग अलग घटनाओं में दो बच्चों के बहने की सूचना मिली है. नैनीताल के धारी में पत्थर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. प्रदेश का रुद्रप्रयाग और टिहरी जिला रहा बारिश की कहर से प्रभावित हो गया है. Tags: Himachal news, Rajasthan news, Uttrakhand, Weather updatesFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed