सवाल अमेरिका के रोल के बारे में जवाब लोकतंत्र पर गजब ट्रोल हुए राहुल गांधी!
सवाल अमेरिका के रोल के बारे में जवाब लोकतंत्र पर गजब ट्रोल हुए राहुल गांधी!
अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी अपने सवाल-जवाब से देश भर में चर्चा बटोर रहे हैं. भाजपा और विरोधी दल उनके बयानों को देश विरोधी बता रहे हैं. इस बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उनसे यूक्रेन-गाजा पर सवाल पूछा जा रहा है. लेकिन, उनका जवाब लोकतंत्र और चीन पर है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान उनके बयान से देश में बवाल मचा हुआ है. अल्पसंख्यकों, सिखों, आरक्षण, चीन जैसे तमाम मुद्दों पर उनके जवाब से देश में हंगामा बरपा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चीन दिल्ली के क्षेत्रफल के बराबर जमीन पर कब्जा कर चुका है, लेकिन भारत सरकार इससे इनकार कर रही है. उनके कुछ ऐसे ही बयान हैं जो वायरल हो रहे हैं और उन पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है.
यह वीडियो नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी से बातचीत का है. उनके एक महिला पत्रकार सवाल कर रही है. पत्रकार का सवाल है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और गाजा संकट को आप किस तरह देखते हैं. इसमें आप अमेरिका की भूमिका किस तरह से देखते हैं? यह एक बहुत गंभीर सवाल था. लेकिन, राहुल गांधी ने इस मसले पर सीधे तौर पर कुछ कहने की बजाय लोकतंत्र की बात करने लगे. उन्होंने कहा कि आप एक ताकतवर लोकतंत्र हैं. आप आजादी के विचार में भरोसा करने वाले लोग हैं. इसमें अमेरिका की बहुत अहम भूमिका है. लेकिन, मुझे कुछ और दिख रहा है. सबसे अहम सवाल चीन का है. आप उत्पादन और वैल्यू एडिशन पर चीन को कैसे चुनौती देंगे.
कॉमेंट्स की बाढ़
उनके इसी सवाल को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. एक्स पर राहुल गांधी के इस वीडियो पर हजारों कॉमेंट आ रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- राहुल मानते हैं कि प्रश्न का उत्तर आए या न आए. कॉपी खानी नहीं छोड़नी है. प्रश्न से एक दो शब्द पकड़ो और उसके इर्दगिर्द कुछ भी लिखते रहो.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- जवाब सुनकर पत्रकार भी अपनी प्रश्नावली की जांच में जुट गई. उसे लगा कि उसने गलत सवाल पूछ लिया क्या? फिर एक कॉमेंट आया कि इसमें चाइना कहां से आ गया. एक अन्य यूजर लिखते हैं. वापस बुला, अब और कितनी जग हसाई कराएगा. उनके इस इंटरव्यू को देखने के बाद सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या कांग्रेस नेता ने वाकई सवाल-जवाब रट कर गए थे. तभी उससे इतर सवाल पर जवाब देने में वह कुछ का कुछ बोल गए.
Tags: Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 18:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed